BJP-JDU नेताओं के बीच जुबानी जंग, नीतीश बोले-सब ठीक है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में कहीं कोई समस्या नहीं है। जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बीच वाकयुद्ध पर सवाल पूछे तो उन्होंने जवाब में कहा कि सब कुछ ठीक है।
बता दें कि सुशील मोदी और प्रशांत किशोर के बीच आगामी विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर ट्विटर पर तनातनी जारी है। मीडिया के मुताबिक नीतीश कुमार ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के सवाल पर कहा कि सब ठीक है।
दरअसल प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू को बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। इसके बाद सुशील मोदी के साथ उनका ट्विटर पर विवाद बढ़ गया और खुद नीतीश कुमार को बीच में आना पड़ा।
झारखंड चुनाव में सफलता से उत्साहित कांग्रेस जहां विपक्षी महागठबंधन में जल्द सीट बंटवारे को लेकर दबाव बनाए हुए है। वहीं सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव की तरह 50 50 के अनुपात में सीट बंटवारे को नकार दिया है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल और प्रशांत किशोर मिलकर करेंगे काम, सिसोदिया बोले- अबकी बार 67 पार
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, बीजेपी को नहीं मिली जगह