बीजेपी को रास नही आ रही देश की गंगा-जमुनी तहजीब-अखिलेश यादव
मुजफ्फरनगर की जनसभा में मोदी और योगी पर जमकर साधा निशाना
देश में लोकसभा चुनाव का दौर शुरू है. इस दौरान सोमवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने योगी और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश ने रैली में भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहाकि समाजवादी पार्टी की सरकार में युवाओं को लैपटॉप देकर उन्हें डीजिटल बनाया गया था.
इस बार भी आपका सहयोग रहा तो खराब वाला राशन नहीं, हम आपको पौष्टिक आटा भी देंगे. इस बार जो हमें खबर मिल रही है उससे लगता है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. हमारा देश त्योहारों, भाईचारे का है. हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का है, यह बीजेपी के लोगों को रास नहीं आ रही है.
पहले जुमला लेकर आये अब जुमले की गारंटी
जनसभा में अखिलेश ने कहा कि भाजपा का हर फैसला जनता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवान सेना में नौकरी की तैयारी करते थे, लेकिन देश में बीजेपी ने एक दिन में नौकरी खत्म कर दी और नौकरी चार साल की कर दी. अखिलेश ने कहा कि पहले यह लोग जुमला लेकर आए थे और अब जुमले की गारंटी लेकर आए है. जुमला और गारंटी भाई- भाई है. गारंटी जुमला से 10 साल बड़ा भाई है. BJP नहीं चाहती कि देश के युवाओं का भविष्य बेहतर हो.
बीजेपी सरकार में एक लाख किसानों ने की आत्महत्या
अखिलेश ने कहा कि- भाजपा नारा दे रही है कि अबकी बार 400 पार. इनको नहीं पता है कि पहले चरण में जहां चुनाव हो रहे हैं वहां BJP चुनाव हार रही है. भाजपा को नहीं पता कि- अबकी बार 400 पार नहीं बल्कि अबकी बार 400 हार. अखिलेश ने दावा किया कि देश में जबसे बीजेपी की सरकार आई है तबसे लेकर आज तक 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है. यह पूंजीपतियों की सरकार है ना कि गरीब, किसान और युवाओं की.
संविधान में बदलाव के बयान पर सपा प्रमुख ने इस भाजपा नेता और पार्टी को घेरा
BJP की सरकार बनी तो नही होगी युवाओं की शादी
अखिलेश ने कहा कि अगर देश में दोबारा भाजपा की सरकाई आई तो युवाओं की शादी नहीं होगी. बीजेपी के चलते यहां किसी को रोजगार नहीं मिलेगा. यह लोग युवाओं का भविष्य बेहतर नहीं चाहते. इस सरकार में हर पेपर लीक हो रहे हैं.