BJP ने कांडा से झाड़ा पल्ला, नहीं बनाये जायेंगे मंत्री- सूत्र
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद सिरसा सीट से जीते गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की बात कही है।
गोपाल कांडा ने दावा किया कि उन्होंने और अन्य निर्दलीय विजयी उम्मीदवारों ने ‘बिना किसी शर्त भाजपा को समर्थन देने का फैसला लिया है।’
गोपाल कांडा ने कहा, ‘मेरा परिवार 1926 से संघ से जुड़ा है। मेरा पिता भाजपा से जुड़े हैं।’
बता दें कि गोपाल ने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को महज 602 वोट से हराकर जीत हासिल की।
बीजेपी का गोपाल से किनारा-
खबर है कि कई आरोपों में घिरे गोपाल कांडा से बीजेपी ने किनारा कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक गोपाल को भाजपा सरकार में मंत्री पद नहीं मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक गोपाल कांडा की सरकार में हिस्सेदारी नहीं होने वाली है।
उमा भारती ने दी चेतावनी-
विवादित विधायक गोपाल कांडा से समर्थन लेने पर वरिष्ठ बीजेपी नेत्री उमा भारती ने अपनी पार्टी को चेतावनी दी है।
दरअसल विवादित विधायक गोपाल कांडा से समनर्थन लेने पर बीजेपी के अंदर ही घमासान दिख रहा है।
कांडा ने बिना शर्त समर्थन का ऐलान किया है।
मगर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इस बीच उमा भारती ने कई ट्वीट कर कांडा से समर्थन नहीं लेने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: उमा भारती ने गोपाल कांडा से समर्थन लेने पर अपनी पार्टी को चेताया
यह भी पढ़ें: हरियाणा में गणित फंसा, दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका में
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)