भाजपा ने संविधान को कमजोर करने का रचा षड़्यंत्र-भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महंगाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा

0

वाराणसी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा अपने घोषणापत्र में देश की जनता को जो उम्मीद और भरोसा दिया गया है, पूरा भारत आज उससे जुड़ चुका है. काशी की महान जनता इससे अछूती नहीं है. यह मेरा विश्वास है. गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार युवा, महिलाओं, बुनकरों, मझोले उद्यमियों, छोटे व्यापारियों समेत सभी वर्गों की नुमाइंदगी को इस घोषणापत्र में तरजीह दी गई है. कांग्रेस की पिछली सरकारों ने अपने घोषणापत्र में जो भी वायदे किए, उसे पूरा किया. आज मनरेगा, शिक्षा, भोजन समेत आम जनता से जुड़ी अनेक योजनाओं को हमारी सरकारों ने पूर किया. हमने हमेशा से संविधान और आरक्षण को सम्मान दिया. संविधान को कमजोर करने का षडयंत्र संघ और भाजपा का पुराना काम है. आजादी के पहले और आजादी के बाद जब कभी भी संघ को ताकत मिली तो उसने भारत को कमजोर करने का षडयंत्र रचा.

Also Read:चार सौ पार मतलब आरक्षण पर वारः पी.एल. पुनिया

काशी को सिर्फ ठगा गया. कभी क्योटो तो कभी गुजरात मॉडल के नाम पर

वाराणसी संसदीय सीट के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रमना (बानपुरवा) में आयोजित नुक्कड़ सभा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरेंद्र मोदी सरकार को मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा. कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला नरेंद्र मोदी ने किया. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का षड़्यंत्र नरेंद्र मोदी ने किया. माताओं बहनों पर अपराध की घटाओं का रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी की सरकार में हुआ. चंदे के गंदे खेल को हमारी सर्वोच्च अदालत ने असंवैधानिक घोषित किया. दस वर्षों के शासन ने साबित कर दिया कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के इतिहास के सबसे अक्षम प्रधानमंत्री हैं. आज बनारस में दस वर्षों में कितने मिल या फैक्ट्रियां लगीं. कितने युवाओं को रोजगार मिला. कितने किसान भाईयों की जबरदस्ती जमीन छीनी गई. आंकड़े उठाकर देख लें. सब कुछ साफ हो जायेगा. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने जो काम बनारस में किया है उससे कहीं अधिक काम काशी में हमारे सांसदों ने करके दिखाया था. काशी को सिर्फ ठगा गया. कभी क्योटो के नाम पर तो कभी गुजरात मॉडल के नाम पर.

पीएम मोदी अब नहीं लेते कलाधन, नोटबंदी का नाम

आज भाजपा के किसी नेता की जुबान पर नोटबंदी, कालाधन,  गुजरात मॉडल नही है. मोदी सरकार ने गरीब, मजदूर, किसान, युवा, महिलाओं के जीवन को अपने कुशासन से त्रस्त कर दिया. गरीब को दो जून की रोटी के लिए मुहाल कर दिया है. गरीब के सम्मान और स्वाभिमान को खंडित कर दिया है. आज जरूरत है कि आप सब मिलकर अपने सुख दुःख के साथी इंडिया गठबंधन के नेता अजय राय को अपने वोटों से मजबूती प्रदान करें. आप काशी से मोदी को हराकर गुजरात भेजकर अपने दुखों का अंत करिए और अपने सच्चे अच्छे दिनो की शुरुआत करिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More