आग से खेलने की कोशिश न करे भाजपा : मायावती

0

बसपा सुप्रीमो मायावती(Mayawati) ने मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर दलितों की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार दलितों पर अत्याचार और शोषण कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के फैसले पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि सरकार इस मामले में सही से पैरवी नहीं कर रही है। मायावती ने कहा कि बीजेपी आग से खेलने की कोशिश कर रही है जो उसके लिए खतरनाक साबित होगा।

मनुवादी व्यवस्था के तहत चल रही सरकार

मायावती ने कहा कि भारत बंद में शामिल आंदोलनकारियों को जबरन फंसाया जा रहा है। दलित अपनी आवाज नहीं उठा पा रहा है। मायावती ने आरोप लगाया कि सरकार मनुवादी व्यवस्था के तहत चल रही है, जिसका खामियाजा उसे आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों भुगतना पड़ेगा। मायावती ने कहा कि यूपी, एमपी और राजस्थान में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है। दलित महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं और सरकार खामोश है।

आग से खेलने की कोशिश न करे बीजेपी

मायावती ने सरकार को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी आग से खेलना बंद करे नहीं तो 1977 वाली स्थिति होगी और कांग्रेस से भी बुरी हालत होगी। बीजेपी दलित प्रेम का नाटक कर रही है जो सिर्फ स्वार्थ की राजनीति है। उन्होंने कहा कि जब मैने इस्तीफा दिया था तब ये दलित सांसद कहां थे जो किसी को दिखाई नहीं दिया था। मायावती ने कहा हम मानवाधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं और भारत बंद के आंदोलन से केंद्र और राज्य की सरकारें हिल गई हैं। उन्होंने का कि सरकार दलितों का शोषण बंद करे और उनके साथ हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाए नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

Also Read : दलित सांसदों के बगावती तेवर पर चलेगा मोदी मैजिक !

बसपा सरकार बनी तो वापस होंगे आंदोलनकारियों पर दर्ज केस

मायावती ने भारत बंद के दौरान दलितों पर दर्ज हुए मामलों पर कहा कि, अगर सूबे में उनकी सरकार बनती है तो आदोलनकारियों पर दर्ज किए गए सभी मामले वापस लिए जाएंगे और उन अधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा जो दलितों को बेवजह परेशान कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि दलितों को अब अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी और कोर्ट का सहारा लेना होगा। मायावती ने कहा कि 2 अप्रैल के बाद से हालात और भी दयनीय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी दलित समाज के साथ भेदभाव कर रही है ऐसा उनके ही सांसद और मंत्री बोल रहे हैं।

दलितों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं बीजेपी सांसद

सरकार की तरफ से लगातार हो रही दलितों की अनदेखी का विरोध उनके सांसद ही कर रहे हैं और पीएम मोदी को पत्र लिखकर दलितों के साथ न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि बीजेपी के चार सांसदों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं योगी सरकार पर भी आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More