भाजपा ने पांच राज्यों की 16 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में उतारे उम्मीदवार

0

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को गुजरात, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर की कुल 16 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी।

बैठक में मौजूद रहे कई नेताएं

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। पार्टी ने छत्तीसगढ़ की मरवाही (एसटी) सीट से डॉ. गंभीर सिंह को टिकट दिया है, वहीं झारखंड की दुमका (एसटी) सीट से डॉ. लुईस मरांडी और बेरमो सीट से योगेश्वर महतो को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि मणिपुर की वानगोई सीट से ओइनाम लुखोई सिंह और वांगजिंग-टेनथा सीट से पोनम ब्रोजन सिंह, सैतु सीट से नगामथंग हाओकिप और सिंघात सीट से जिनसुआनहुआ को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। ओडिशा की बालासोर सीट से मानस कुमार दत्ता और तिरतोल से राजकिशोर बेहेरो को टिकट मिला है।

उपचुनाव के उम्मीदवारों के टिकट घोषित

भाजपा ने गुजरात की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के उम्मीदवारों के भी टिकट घोषित किए हैं। अबदासा सीट से प्रद्युम्न सिंह जडेजा, मोरबी से बृजेश मिर्जा, धारी से जेवी काकड़िया, गधादा से आत्माराम परमार, कर्जन से अक्षय पटेल, दंग्स से विजय पटेल और कप्रादा सीट से जीतू भाई चौधरी को भाजपा ने टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, रामविलास को ‘भारत रत्न’ देने की मांग

यह भी पढ़ें: Bihar Election: कांग्रेस के 30 स्टार कैंपेनर की सूची जारी, सोनिया, राहुल, मनमोहन और प्रियंका भी करेंगी चुनाव प्रचार

यह भी पढ़ें: Bihar Election: गया के गांधी मैदान से कैंपेनिंग का आगाज करेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More