भाजपा ने इन 8 प्रत्याशियों पर जताया भरोसा, कई सांसदों का काटा टिकट

0

लोकसभा चुनाव में टिकट की मारामारी के बीच भाजपा ने आज चंडीगढ़, आसनसोल (प.बंगाल) समेत यूपी की सात सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. इन घोषित उम्मीदवारों में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कई मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है. बलिया लोकसभा की बात करें तो यहां के सीटिंग सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह भाजपा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के पुत्र राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी ओर तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय को चुनावी मैदान में अफजाल अंसारी के खिलाफ ताल ठोंकने की घोषणा कर दी है.

इन पर जताया गया विश्वास

बता दें कि भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में चंडीगढ़ से संजय टंडन का नाम है. यहां भी भाजपा की सीटिंग सांसद किरण खेर का टिकट काटकर टंडन पर भरोसा जताया गया है. दूसरी ओर आसनसोल सीट की बात करें तो यहां टीएमसी के कंडीडेट शत्रुध्नक सिन्हा के खिलाफ भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया को मैदान में उतारा है. गौरतलब है कि पहले इस सीट के लिए पार्टी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर भरोसा जताया था लेकिन उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसी क्रम में प्रयागराज जिले की दो सीटों की मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल का टिकट काट दिया गया है.

नीरज त्रिपाठी को इलाहाबाद सीट से मौका दिया गया है जबकि फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. नीरज पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं. दूसरी ओर प्रवीण फूलपुर से मौजूदा विधायक हैं. इसी क्रम में कौशांबी लोकसभा सीट से पार्टी ने एक बार फिर विनोद सोनकर पर भरोसा जताया गया है. वह यहां के सीटिंग एमपी हैं. वहीं मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा मछलीशहर से बीपी सरोज भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ेंगे. सरोज सीटिंग एमपी भी हैं.

हो रही जबरदस्त चर्चाएं

पूर्वांचल की बात करें तो बलिया व गाजीपुर के लिए घोषित उम्मीदवारों के नाम से कई तरह की चर्चाएं होने लगी है. गाजीपुर के पारसनाथ राय के नाम की बात करें तो बता दें कि वह सिखड़ी ब्लाक मनिहारी के रहने वाले हैं. इनका संबंध मनोज सिन्हा के साथ पढ़ाई के दौरान बीएचयू में हुआ था. पारसनाथ राय का सिखड़ी में मालवीय सिखड़ी इंटर कालेज, शबरी पीजी कालेज सिखड़ी और विद्या पब्लिक स्कूल है. मनोज सिन्हा के गाजीपुर में चुनाव लड़ने के दौरान वह उनके काफी करीबी में गिने जाते थे.

Blast Alert: सावधान ! गर्मी में इन गलतियों से आपका फोन हो सकता है ब्लास्ट

बलिया की बात करें तो यहां के नीरज शेखर सिंह इब्राहिमपट्टी के निवासी हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे हैं. 2007 में पिता की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से वह चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे. 2009 में भी वह यहीं से 15वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए. 2014 में भरत सिंह ने उन्हें हरा दिया था. बाद में उन्होंने सपा को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More