बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राजभर को दी ये सख्त हिदायत

0

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पांडे ने राजभर को चेतावनी (warned ) दे डाली है। अपनी ही सरकार के खिलाफ आये दिन बयानबाजी  देकर सुर्खियों में बने रहने वाले ओम प्रकाश राजभर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करना बंद करे वरना पार्टी आवश्यक कदम उठाएगी।

बीजेपी उनके खिलाफ आवश्यक कदम उठाने के लिए विवश होगी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश आये दिन बयानबाजी करके सरकार को घेरते रहते हैं। इनके इसी रवैया को देखते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने राजभर को चेतावनी दी है।
रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में पांडेय ने कहा कि राजभर को समझाने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है कि वे समझ जाएंगे, अन्यथा बीजेपी उनके खिलाफ आवश्यक कदम उठाने के लिए विवश होगी।

Also Read :  हरियाणा मंत्री : ‘बदल दीजिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम’

वहीं, आगरा विधायक जगल लाल गर्ग की ओर से रिश्वतखोरी व कमीशन के पत्र पर पांडेय ने कहा कि इस पर संज्ञान लिया गया है। गर्ग से बात की जाएगी। गौरतलब है कि मंत्री राजभर लगातार मुख्यमंत्री और सरकार पर हमलावर हैं। 19 मार्च को शराबबंदी को लेकर महिलाओं के बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। वे कह चुके हैं कि उनकी लड़ाई मुख्यमंत्री से है।

पी चिदम्बरम के खिलाफ राहुल गांधी को चुप्पी तोड़नी चाहिए

अभी पिछले दिनों बहराइच दौरे पर पहुंचे राजभर ने गार्ड ऑफ़ ऑनर नहीं मिलने से नाराज राजभर ने कहा था कि अगर वे ब्राह्मण या राजपूत होते तो उनके साथ ऐसा नहीं होता। पत्रकार वार्ता के दौरान पांडेय ने चिदम्बरम के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के खिलाफ राहुल गांधी को चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिदम्बरम, उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्रवधू की ब्रिटेन व अमेरिका में करोड़ों की संपत्ति है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि चिदम्बरम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद वे उनके साथ हैं या कार्रवाई करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More