सैम पित्रोदा के संपत्ति बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

0

लोकसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलसूत्र और जमीन हड़पने के बयान के बाद कांग्रेस उन पर लगातार हमलावर हो रही है. हालांकि भाजपा भी इसको लेकर पीछे हटती नजर नहीं आ रही है. इसी बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान के बाद सियासी माहौल और भी गर्म हो गया है. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस को घेरा है तो कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से किनारा करते हुए इसे उनका निजी बयान बताया.

Also Read : महंगाई की चपेट में शिक्षा, बिगड़ रहा घर का बजट

अमेरिका के टैक्स को लेकर है विवाद

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सैम पित्रोदा ने कहा है कि अमेरिका में एक विरासत टैक्स है. अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45% अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकता है और 55% सरकार ले लेती है. इस कानून को उन्होंने दिलचस्प बताते हुए बताया कि इस कानून के तहत अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसको आधी से अधिक संपत्ति सरकार को देनी पड़ती है. इसे उन्होंने जायज ठहराया है.
वहीं इस कानून को भारत से जोड़ते हुए उन्होंने आगे कहा कि भारत में आपके पास वह नहीं है. अगर किसी की संपत्ति 10 अरब है और वह मर जाता है तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता. तो यह ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को बहस और चर्चा करनी होगी. उन्होंने कहा कि इसका निष्कर्ष क्या होगा वह नहीं बता सकते लेकिन जब हम धन के पुनर्वितरण के बारे में बात करते हैं तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं जो लोगों के हित में हैं न कि केवल अति-अमीरों के हित में. वहीं उन्होंने मिडिल क्लास पर और अधिक टैक्स लगाने की भी बात कही है.

सैम पित्रोदा ने किया बयान का बचाव

अपने बयान का बचाव करते हुए सैम पित्रोदा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मैंने टीवी पर अपनी सामान्य बातचीत में केवल एक उदाहरण के तौर पर अमेरिका में विरासत कर का उल्लेख किया था. क्या मैं तथ्यों का उल्लेख नहीं कर सकता? मैंने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर लोगों को चर्चा और बहस करनी होगी. इसका कांग्रेस समेत किसी भी पार्टी की नीति से कोई लेना-देना नहीं है. किसने कहा कि 55% छीन लिया जाएगा? किसने कहा कि भारत में ऐसा कुछ होना चाहिए? बीजेपी और मीडिया क्यों घबराई हुई है?

कांग्रेस पार्टी भारत को बर्बाद करने पर है तुली

सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद से ही भाजपा नेता कांग्रेस पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. अमित मालवीय ने कांग्रेस की अलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भारत को बर्बाद करने की ठान ली है. अब, सैम पित्रोदा धन पुनर्वितरण के लिए 50% विरासत कर की वकालत करते हैं. इसका मतलब यह है कि हम अपनी सारी मेहनत और उद्यम से जो कुछ भी बनाएंगे, उसका 50% छीन लिया जाएगा. 50%, इसके अलावा हम जो भी टैक्स देते हैं, वह भी बढ़ जाएगा, अगर कांग्रेस जीतती है.

कांग्रेस ने बयान से किया किनारा

सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किनारा करते हुए इसे उनका निजी बयान बताया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा दुनिया भर में कई लोगों के गुरु, मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक रहे हैं. उन्होंने भारत के विकास में असंख्य, स्थायी योगदान दिया है. वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पित्रोदा उन मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं जिनके बारे में वह दृढ़ता से महसूस करते हैं. निश्चित रूप से, लोकतंत्र में एक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विचारों पर चर्चा करने, व्यक्त करने और बहस करने के लिए स्वतंत्र है. इसका मतलब यह नहीं है कि पित्रोदा के विचार हमेशा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थिति को दर्शाते हैं.
उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी के उनके बयान का प्रयोग करने का आरोप लगाया. वहीं इसे दुर्भाग्यपूर्ण और हताशा से भरी हुई हरकत बताया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More