भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, कल आ सकती है दूसरी सूची
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर इस सरगर्मियां तेज हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के घोषणा के साथ ही प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिया है. इतना ही नहीं कई दल तो अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान भी नहीं कर पाएं हैं. जबकि कई अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची भी जारी करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. जिसमें उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर मुहर लग सकती है.
2 मार्च को BJP ने जारी की थी पहली सूची
गौरतलब है कि भाजपा ने 2 मार्च को अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. वहीँ, बताया जा रहा है कि आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा दूसरी सूची जारी कर सकती है.
150 से अधिक उम्मीदवारों की आ सकती है सूची
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी करीब 150 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. पार्टी ने यूपी में 51 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि इस सूची में भी प्रदेश के कई सीटों को लेकर नामों का एलान हो सकता है.
आधा दर्जन राज्यों की सीटों पर मंथन
जानकारी के मुताबिक,आज केंद्रीय चुनाव समिति भी आज प्रस्तावित बैठक में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की स्क्रीनिंग कमेटी की तरफ से भेजे गए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेगी. इसके बाद बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई जा सकती है.
यूपी और MP की बची सीटों पर भी होगा मंथन
कहा जा यह है कि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी और मध्य प्रदेश की बची हुई 5 सीटों पर आज बीजेपी मंथन कर सकती है. बीजेपी ने जहाँ यूपी में 23 सीटों पर उम्मीदवारों ने नाम नहीं घोषित किये तो वहीँ MP में भी बीजेपी की पहली सूची में इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट और धार लोकसभा सीट को होल्ड पर रखा गया था.
इन राज्यों में BJP ने घोषित किया उम्मीदवार-
गौरतलब है कि पहली सूची में भाजपा ने यूपी पर फोकस दिया है जबकि देश में बीजेपी ने अभी तक महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, ओडीशा, तमिलनाडु जैसे राज्यों में एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. बताया जा रहा है कि दूसरी सूची में इन राज्यों के उम्मीदवारों के नाम का एलान हो सकता है.
एमपी कांग्रेस में मची भगदड़ के बीच इन नेताओं ने छोड़ा साथ
यूपी में कट सकते है इन दिग्गजों के टिकट-
सूत्रों से मिल रहे जानकारी के मुताबिक बीजेपी यूपी में पार्टी की वरिष्ठ नेता मेनका गाँधी, वरुण गाँधी और गोंडा के सांसद ब्रजभूषण सहित केंद्रीय मंत्री वी के सिंह का भी टिकट काट सकता है.
महाराष्ट्र और बिहार में सीट बंटवारे में फंसा पेंच
गौरतलब है कि देश में इसी सप्ताह लोकसभा चुनाव को लेकर अचार संहिता भी लग सकती है लेकिन भाजपा ने अभी तक महाराष्ट्र और बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है. अब देखना यह है कि आज के बैठक में महाराष्ट्र और बिहार में सीटों को लेकर चर्चा होती है या नहीं.