राम मंदिर निमार्ण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल ला सकती है भाजपा

rakesh

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राम मंदिर (Ram temple) का मुद्दा गरमा गया है। सुप्रीम कोर्ट में नियमित सुनवाई जनवरी तक टलने के बाद एक बार फिर बहस छिड़ गई है।

राम मंदिर मुद्दे को लेकर आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के दबाव से बैकफुट पर नजर आ रही बीजेपी संसद के शीतकालीन सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल ला सकती है। बीजेपी के राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने राम मंदिर निर्माण को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल लाने की तैयारी में हैं।

राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आते हैं तो…

दरअसल, सांसद राकेश सिन्हा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, सीताराम येचुरी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती समेत कई अन्य नेताओं को चुनौती भी दी है कि अगर वे राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल लेकर आते हैं तो उनका स्टैंड क्या होगा।

Also Read :  कांग्रेस मीडिया हेड ने की पीएम मोदी पर ये ‘अभद्र टिप्पणी

राकेश सिन्हा ने विपक्ष के नताओं को अपना स्टैंड क्लियर करने की चुनौती दी है। राकेश सिन्हा ने गुरुवार को इस सिलसिले में कई ट्वीट किए हैं। साफ है कि 2019 के चुनावी साल से ठीक पहले अयोध्या मुद्दा एक बार फिर संसद के साथ-साथ पब्लिक डिबेट का हिस्सा बनने जा रहा है।

ऐसे में अगर वे प्राइवेट मेंबर बिल लाते हैं तो विपक्षी दल उसका समर्थन करेंगे की नहीं। आपको बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले की सुनवाई अगले साल जनवरी तक टाल दी। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठनों की तरफ से केंद्र की मोदी सरकार पर राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाने का दबाव बनाया जा रहा है।

मामले में सुनवाई टलने की वजह से अयोध्या के साधु-संतों में भी नाराजगी है। उनका कहना है कि केंद्र की सरकार राम मंदिर के लिए जमीन का अधिग्रहण करे और अध्यादेश लाकर क़ानून बनाकर निर्माण कार्य शुरू करवाए। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि इस बार अयोध्या में दीवाली के दौरान वे राम मंदिर निर्माण से जुड़ी अच्छी खबर लेकर जाएंगे। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)