मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस तैयार
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उप-चुनावों की तारीख के ऐलान के साथ दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने मुकाबले के लिए तैयार होने का दावा किया है। भाजपा की चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि “भाजपा चुनाव के लिए तैयार है, भाजपा का संगठन हमेशा सक्रिय रहता है। चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाता है, भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, मगर कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। राज्य में पंद्रह माह कांग्रेस की सरकार रही, भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा, वादे पूरे नहीं किए।”
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव की घोषणा
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि “चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव की घोषणा का स्वागत। कांग्रेस इन उपचुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। हमने अभी तक 24 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं, शेष नाम भी हम शीघ्र घोषित करेंगे।”
कमल नाथ ने आगे कहा, “कांग्रेस का परचम इन सीटों पर निश्चित लहरायेगा और हम भाजपा को इन सीटों पर परास्त करेंगे। यह चुनाव संवैधानिक मूल्यों व लोकतंत्र की हत्या करने वालों को कड़े जवाब के रूप में होगा। ”
यह भी पढ़ें: कृषि उपकरण जलाकर किसानों का अपमान कर रहा विपक्ष : प्रधानमंत्री मोदी
यह भी पढ़ें: यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, मतदान तीन नवंबर को
यह भी पढ़ें: World Heart Day 2020 : इन तरीकों से रखें हार्ट का ख्याल