नवीन पटनायक : बीजद करेगा रामनाथ कोविंद का समर्थन
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन (Naveen) पटनायक ने सोमवार कहा कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से घोषित राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेगा। पटनायक ने यह घोषणा तब की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को उनसे फोन पर बात की।
पटनायक ने कहा, “प्रधानमंत्री ने रामनाथ कोविंद की राष्ट्रपति उम्मीदवारी के बारे में मुझसे बात की। उन्होंने इसके लिए बीजद का समर्थन मांगा।”
पटनायक ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछली बार जब राष्ट्रपति चुनाव हुआ था, तब बीजद ने पी.ए. संगमा का नाम प्रस्तावित किया था, जो कि जनजातीय समुदाय के एक प्रमुख नेता थे। बीजद के अनुरोध पर भाजपा सहित कई पार्टियों ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था।”
Also read : मप्र : फिर 2 किसानों ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की
पटनायक ने कहा कि चूंकि कोविंद एक प्रमुख वकील हैं और अनुसूचित जाति से हैं, लिहाजा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद बीजद ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति का पद राजनीतिक संबद्धताओं से ऊपर है और बीजद इसे राजनीति से ऊपर रखना चाहता है। इसके पहले पटनायक ने कहा था कि कोविंद पर निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)