किसी ने सरकार को नाखून लगाया तो नाखून काट लेंगे : सीएम बिप्लब देब
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के चर्चित बयानों की फेहरिस्त में एक और बयान जुड़ गया है। उन्होंने अब कहा है कि उनकी सरकार में कोई नाखून भी नहीं मार सकता और अगर किसी ने नाखून मारा तो उसका नाखून काट लेना चाहिए। लगातार अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते विवादों को न्योता देने वाले सीएम को प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली तलब किए जाने के बावजूद उनके बयान जारी हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएम ने बिप्लब को 2 मई को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि विवादास्पद बयानों के चलते ही बिप्लब को पीएम मोदी ने दिल्ली तलब किया है।
‘मेरी सरकार में जो नाखून लगाएगा उसका नाखून काट लेंगे’
इधर, बिप्लब एक बार अपने बयान से चर्चा में आ गए हैं। एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘बाजार में कोई सुबह 8 बजे तक ताजा लौकी लेकर आता है और 9 बजे तक उसमें इतना नाखून मार देते हैं कि वह बेचने के लायक नहीं होता। उसे गाय को खिलाना पड़ता है, नहीं तो घर वापस लेकर जाना पड़ता है। मेरी सरकार में ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई भी उसमें उंगली मार दे, नाखून लगा दे। जिन्होंने नाखून लगाया, उसका नाखून काट लेना चाहिए।’ हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि सरकार से उनका मतलब बिप्लब देब नहीं, जनता है।
Also Read : गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करने वालों की अब खैर नहीं
महाभारत काल में भी था इंटरनेट
देब के विवादित बयानों का सिलसिला तब शुरू हुआ जब उन्होंने इंटरनेट के महाभारत काल से चले आने की बात कही। इसके बाद डायना हेडन को विश्व सुंदरी का खिताब दिए जाने पर देब ने सवाल उठाया और भारी आलोचना का सामना करना पड़ा।
सिविल की परीक्षा सिविल इंजीनियर दें
देब यहीं नहीं रुके। उन्होंने सिविल सेवाओं की परीक्षा के लिए मकैनिकल इंजिनियरों को नहीं, सिविल इंजिनियरों को बेहतर बता दिया। रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने यहां तक कह दिया कि लोगों को सरकार से नौकरी मांगने के स्थान पर पान की दुकान खोल लेनी चाहिए।