रिक्शा चलाने वाले हरिकिशन आज चलाते हैं अरबों की कंपनी
कभी आपने किसी रिक्शा या ऑटो में बैठे-बैठे उस रिक्शा चालक के बारे में ये सोचा है कि कभी ये भी अमीर आदमी बन सकता है। शायद नहीं सोचा होगा क्योंकि लोगों के दिमाग में एक बात बैठी हुई है, कि एक रिक्शा चालक कभी अमीर नहीं बन सकता है। लेकिन हम जो आप को आज बताने जा रहे हैं उस की हकीकत यही है कि एक रिक्शा चलाने वाला आज करोड़ों रुपए वाली कंपनी का मालिक है।
जी हां हरिकिशन पिप्पल का जन्म एक बहुत ही गरीब और दलित परिवार में हुआ था। इनके परिवार में इनके पिता जूता-चप्पल बनाने का छोटा-मोटा काम करते थे। जिससे किसी तरह से घर का खर्च चलता था। अपने घर के हालात को देखते हुए हरिकिशन पिप्पल मजदूरी करने लगे। लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी। दिन में काम करते थे और रात में मन लगाकर पढ़ाई।
लेकिन हरिकिशन जैसे ही 10वीं में पहुंचे उनके पिता की तबियत खराब हो गई। घर की हालात और भी खराब हो गई। घर का खर्च और पिता की दवाओं का बोझ बढ़ गया। ऐसे में परिवार वालों को बिना बताए हरिकिशन ने अपने किसी रिश्तेदार से उधार में साइकिल रिक्शा मांगी और चलाने लगे। कोई पहचान न ले, इसलिए चेहरे पर कपड़ा बांध लेते।फिर एक दिन हरिकिशन को एक फैक्ट्री में 80 रुपये की तनख्वाह वाली नौकरी मिल गई।
Also read : कूड़ा बीनने वाला बन गया मशहूर फोटोग्राफर
उनकी पत्नी की सलाह पर हरिकिशन ने कुछ समय बाद बैंक से 15 हजार रुपये कर्ज लेकर अपनी पुरानी दुकान को ही दोबारा शुरू कर दिया। हालांकि पारिवारिक विवाद के कारण हरिकिशन और उनके परिवार को घर छोड़ना पड़ा। लेकिन उन्होंने अपने सपने का दामन नहीं छोड़ा। फिर एक दिन हरिकिशन की जिंदगी में टर्निंग प्वॉइंट आया और उन्हें स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन से 10 हजार जोड़ी जूता बनाने का ऑडर मिला।
इसके बाद हरिकिशन ने पीछे पलटकर कभी नहीं देखा। हरिकिशन के पास इसके बाद बाटा से भी ऑर्डर आने लगा और इसी बीच उन्होंने पीपल्स एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी लॉन्च की, जिसमें वो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए जूते तैयार करने लगे। हरिकिशन यहीं नहीं रुके। उन्होंने रेस्टोरेंट खोला और शानदार शादीखाना भी बनाया। हेल्थकेयर सेक्टर में उन्होंने साल 2001 में हैरिटेज पीपुल्स हॉस्पिटल की स्थापना की। इसके अलावा उन्होंने वाहन डीलरशिप और पब्लिकेशन फर्म में भी अपनी पैठ जमाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)