बिकरु कांड से जुड़ी बड़ी खबर: 70 पुलिसकर्मियों की जल्द होने वाली है बर्खास्तगी !
कानपुर जिले में हुए बिकरु कांड में सरकार बड़ा कदम उठा सकती है.
कानपुर जिले में हुए बिकरु कांड (bikru kand) में सरकार बड़ा कदम उठा सकती है. बिकरु कांड की जांच पूरी हो गई है और जल्द ही दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसा जाएगा. जिन पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया है उनको बर्खास्त किया जा सकता है.
70 पुलिसकर्मियों पर हो सकती है बर्खास्तगी की कार्रवाई
बिकरु कांड (bikru kand) की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. जिसमें 70 पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. एसआईटी की टीम में तत्कालीन एडिशनल एसपी पूर्वी, एसपी पश्चिमी और एसपी साउथ शामिल थे. इसके साथ ही पुलिस विभाग के कुछ संदिग्ध अधिकारियों की जांच पूर्व डीजीपी प्रीतिंदर सिंह को सौंपी गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार, मामले की जांच पूरी हो चुकी है. कुछ पुलिसकर्मियों की छानबीन की जा रही है. ऐसे में जो भी पुलिसकर्मी इस घटना में शामिल थे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिन पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया है उनको बर्खास्त किया जा सकता है. इसके साथ मामले की सीबीआई जांच भी शुरू हो सकती है क्योंकि केंद्र सरकार से बिकरु कांड (bikru kand) मामले की जांच कराए जाने की सिफारिश की गई थी. जिसको लेकर कार्मिक मंत्रलाय ने यूपी सरकार से मामले की आख्य़ा मांगी है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)