रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव गांव के सामने अखरी से अदलपुरा चुनार जाने वाली रोड पर स्कूल जाने वाले मोड़ पर रविवार को नगर निगम की कूड़ा ले जाने वाली डंपर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार हनुमत नगर की 40 वर्षीय ज्योति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे अखरी चौकी इंचार्ज ओम नारायण शुक्ला ने घायल ज्योति को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भेजवाया था, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा.
Also Read: वाराणसी : हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार का ग्रैंड वेलकम
पति के साथ शीतला धाम गई थी दर्शन करने ज्योति
जानकारी के अनुसार लंका थाना क्षेत्र के डाफी स्थित हनुमत नगर कॉलोनी निवासी सूरज कुमार भारती की पत्नी ज्योति सोनी अपने देवर आदित्य कुमार भारती के साथ बाइक से अदलपुरा दर्शन के लिए शीतला माता धाम के दर्शन करने गई थीं. वहां से लौटते समय पीछे से आ रही नगर निगम की डंपर ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक पर बैठी ज्योति सोनी सड़क पर गिर गईं. इसके बाद डंपर ने महिला को रौंद दिया. मृतका ज्योति सोनी आइडियल स्टार स्कूल में अध्यापिका थीं. उनका सात वर्ष का एक पुत्र है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
Also Read: पेरिस ओलिंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी आज रात, जानें क्या होगा खास…
जीटी रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत, तीन घायल
रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बैरवन स्थित मॉडल शॉप के पास जीटी रोड पर रविवार की शाम को लगभग 7 बजे दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दुर्घटना में अपाचे बाइक सवार वाराणसी के पांडेयपुर नई बस्ती निवासी वसीम अली (22), महताब अली (20) और दूसरा बाइक सवार भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरवां निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने एंबुलेंस से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सावन मास में कांवरियों के लिए एक रूट दक्षिणी लेन आरक्षित करने के बाद भी मोहन सराय से वाराणसी जाने वाली जीटी रोड के एक ही रूट पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन हो रहा है. इसे कारण हादसे हो रहे हैं. यातायात पुलिस की व्यवस्था ठीक नही है. मनमानी हो रही है.