लालू यादव की चुटकी, ‘कमल का फूल… अप्रैल फूल’
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी मुखिया लालू यादव गुजरात चुनाव के बीच ट्विटर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। लालू ने गुरुवार को दूसरे फेज के चुनावों से पहले एक ट्वीट किया और उस ट्वीट को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का पिन ट्वीट भी बनाया। आरजेडी प्रमुख ने गुजरात की जनता से बीजेपी को हराने के लिए अपील की।
पीएम मोदी पर लगातार हमले करने से नहीं चूक रहे हैं
लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप इन दिनों आय से अधिक संपत्ति, गलत तरीके से प्रॉपर्टी सबंधी केस में फंसे हुए हैं। लालू की सांसद बेटी मीसा भारती पर भी ऐसे आरोप लगे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे आरजेडी प्रमुख बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार हमले करने से नहीं चूक रहे हैं।
Also Read: बड़ा बयान 18 तारीख को गुजरात में देगी कांग्रेस सरप्राइज :राहुल
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात चुनाव प्रचार में जब साबरमती नदी पर सी-प्लेन उतरा था, तब भी लालू ने पीएम पर चुटकी ली थी। उन्होंने उस वक्त भी ट्वीट कर पीएम के इस कार्यक्रम को सी-प्लेन और पायलट का सर्कस बताते हुए ट्वीट किया था। गुजरात में गुरुवार को दूसरे फेज का मतदान है। इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए गुजरात एक तरह से प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।
अंदाज में ट्विटर पर ही खरी-खोटी सुनाते रहे
18 दिसंबर को नतीजों के आने के बाद ही पता चलेगा कि मतदाताओं ने किसके वादों पर भरोसा जताया और किसे नकारा। ट्विटर पर उन्होंने ट्वीट किया, ‘कमल का फूल ऑलवेज़ बनाविंग अप्रैल फूल। रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।’ इस तुकबंदी के जरिए उन्होंने जनता को बीजेपी के झांसों में नहीं आने की नसीहत दी। गुजरात चुनाव के दौरान लालू लगातार ट्विटर पर सक्रिय दिखे और बीजेपी और मोदी को अपने अंदाज में ट्विटर पर ही खरी-खोटी सुनाते रहे।
(साभार-एनबीटी)