नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी, RJD ने किया समारोह का बायकॉट
बिहार में सोमवार को फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बन रही है। नीतीश कुमार राजभवन में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
राजद का मानना है कि बदलाव का जनादेश राजग के खिलाफ है। राजद ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश राजग के विरुद्ध है। जनादेश को ‘शासनादेश’ में बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों, किसानो, संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है। राजग के फजीर्वाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि हैं और जनता के साथ खड़े हैं।”
राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों,किसानो,संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
तेजस्वी यादव को भेजा गया शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण-
सूत्रों के अनुसार, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शमिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।
राजद की ओर से किए गए एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है, “बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है। एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर मुख्यमंत्री। दूसरा चेहराविहीन और तन्त्र प्रपंच को मजबूर वरिष्ठ घटक दल। इनकी मजबूरी है – राजद का जनाधार और तेजस्वी यादव को अपना सर्वाधिक प्रिय नेता स्वीकार कर चुका बिहार।”
बिहार में दो मजबूरों की मजबूर सरकार बन रही है!
एक शक्तिविहीन, शिथिल और भ्रष्ट प्रमाणित हो चुके मजबूर CM!
दूसरा चेहराविहीन और तन्त्र प्रपन्च को मजबूर वरिष्ठ घटक दल!
इनकी मजबूरी हैं-
१) राजद का जनाधार!और
२) @yadavtejashwi को अपना सर्वाधिक प्रिय नेता स्वीकार कर चुका बिहार!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
यह भी पढ़ें: बिहार : 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री
यह भी पढ़ें: बिहार: नीतीश की सभा में मंच पर फेंके गए प्याज, JDU ने RJD को ठहराया जिम्मेदार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]