भीषण ठंड में गरमाई बिहार की राजनीति
नीतीश ने राज्यपाल से की बातचीत
बिहार: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के अगुवाकार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. नीतीश कुमार ने आज प्रदेश के राज्यपाल से उनके आवास पर मुलाकात की जिसके बाद बिहार की सियासी राजनीति में हलचल तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश ने आज राज्यपाल से करीब 40 मिनट बातचीत की. इस दौरान उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी थे.
ठिठुरन के बीच बिहार का सियासी पारा चढ़ा
प्रदेश में भीषण ठंड के बीच बिहार का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. क्योंकि कुछ समय पहले अमित शाह का एक बयान आया था कि यदि सीएम नीतीश NDA में शामिल होना चाहते हैं तो विचार किया जाएगा. वहीं आज इस चढ़ते पारे के बीच राज्यपाल से मुलाकात के भी कई मायने निकले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सीएम लोकसभा चुनाव से पहले फिर करवट बदल सकते हैं.
बैठक में क्या हुआ?…
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार आज प्रदेश में होने वाले बजाय सत्र की चर्चा को लेकर राज्यपाल से मिलने गए थे. वहीं इस मुलकात के पीछे कई मायने निकाले जा रहे हैं. दूसरी ओर सूत्रों की माने तो इस मुलाकात में बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई है.
लोकसभा से पहले गिरेगी नीतीश सरकार
उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन होगा और नीतीश सरकार लोकसभा चुनाव से पहले गिर जाएगी. गिरिराज ने कहा कि नीतीश फिर से भाजपा के साथ आना चाहते हैं लेकिन वह खुल कर कुछ कह नहीं रहे हैं.
India Stock Market: हांगकांग को पछाड़ भारत बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट
नीतीश- लालू की मुलाकात
19 जनवरी को लालू और तेजस्वी ने नीतीश के आवास में जाकर मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 45 मिनट की थी जिसमे कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इस मुलाकात के बाद से बिहार की राजनीति में कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं.