Bihar Political: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा
जानें इस्तीफे की पीछे का क्या है गणित?
Bihar Political: बिहार की राजनीति में बीते कई दिनों से चल रही सियासी उथल – पुथल को विराम देते हुए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होने अपना इस्तीफा बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंप दिया है. पार्टी विधायकों के साथ पहले सीएम आवास पर एक बैठक हुई. इसके साथ ही, नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने की घोषणा की .इस दौरान राजभवन से मुख्यमंत्री आवास तक सुरक्षा कर्मी भारी संख्या में तैनात हैं. अब जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार बिहार का नवीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
इस समय सीएम नीतीश अपनी पार्टी के विधायकों से साथ बैठक कर रहे हैं. इसके साथ ही बैठक के दौरान वे विधायकों से सामने भावुक नजर आए . इस बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि, ”हम अपनी पार्टी के एजेंडे पर बिहार में सरकार नहीं चला पा रहे थे” नीतीश नें बहुत संक्षेप में अपनी बात कहते हुए अपनी बात को विराम दिया.
इस्तीफे के बाद नीतीश ने कही ये बात
राज्यपाल को राजभवन में इस्तीफा देने के बात मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि, ”मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था. इससे लोगों को दुख हो रहा था. उन्होंने कहा, ‘आज हमने इस्तीफा सौंप दिया. हमने अपने लोगों, पार्टी की राय को सुना और इसलिए आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त कर दिया. जिस तरह से वहां के लोगों का दावा हो रहा था वो लोगों को खराब लग रहा था. आज अन्य पार्टियां जो पहले साथ में थी वो तय करेंगी. आगे जो होगा वो देखिएगा.’ ”
माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर @rajendraarlekar ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का त्यागपत्र स्वीकार किया तथा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने को कहा। pic.twitter.com/t5mo95pYKp
— Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) January 28, 2024
Also Read: Delhi: कालकाजी मंदिर में जागरण मंच ढहा, एक महिला की मौत
नीतीश के फैसले से खुश नजर आए विधायक
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय का पार्टी के विधायकों ने स्वागत किया है. माना जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर एक नई सरकार बना सकते हैं. इसके लिए वे आज ही शपथ भी ले सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जेडीयू को अपना समर्थन दे दिया है. बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में शामिल होगी. इसके साथ ही हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बीजेपी को एनडीए की सरकार बनाने का समर्थन दिया है. जानकारी के अनुसार, शाम चार बजे तक नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
बिहार में 243 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए 122 सीटें चाहिए .इस समय JDU के पास 78 और BJP के 45 विधायक हैं. 123 कुल संख्या है, जिससे आसानी से सरकार बन सकती है. बीजेपी को भी जीतनराम माझी की पार्टी ने समर्थन दिया है.