बिहार : NDA की सीटों का ऐलान, शत्रुघ्न का कटा टिकट
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ सीटों का बंटवारा कर लिया है। इस दौरान जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष साथ-साथ भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव और सुशील मोदी भी मौजूद रहे।
उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक मजबूत सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
किसे कहां से मिला टिकट—
बीजेपी के संजय जायसवाल को पश्चिमी चंपारण से, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह को, शिवहर से रमा देवी को, मधुबनी से अशोक कुमार यादव को, अररिया से प्रदीप सिंह को, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को, सारण से राजीव प्रताप रुडी को, बेगुसराय से गिरिराज सिंह को, मधुबनी से अशोक यादव को, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को, पटना से राम गोपाल यादव को, बक्सर से अश्विनी चौबे को, आरा से राज कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
जेडीयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो को बाल्मीकिनगर से, सीतामढ़ी से जदयू के डॉ. वरुण कुमार, सुपोल से जदयू के दिनेश्वर, किशनगंज से महमूद अशरफ (जदयू), कटिहार से दुलार चंद गोस्वामी (जदयू), पुरनिया से संतोष कुमार कुशवाह (जदयू), मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव (जदयू), सिवान से जदयू की कविता सिंह, गया से जदयू के विजय कुमार मांझी, नालंदा से जदयू के कौशलेंद्र कुमार, किशनगंज से जदयू के महमूद अशरफ को उम्मीदवार बनाया गया है।
लोजपा के पशुपति पारस को हाजीपुर से, रामचंद्र पासवान को समस्तीपुर से, चिराग पासवान को जमुई से, चंदन कुमार को नवादा से, वीणा देवी को वैशाली से उम्मीदवार बनाया गया है।
पटना साहिब से बीजेपी के बगावती नेता शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटा। इसके साथ ही शाहनवाज हुसैन को बिहार से बीजेपी का टिकट नहीं मिला है।
बिहार गठबंधन में बटीं सीटें—
दूसरी ओर बिहार गठबंधन में भी सीटों का बंटवारा हो गया है। बिहार में राजद और कांग्रेस 20—9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 3 और सन ऑफ़ मुल्लाह मुकेश सहनी की वीआईपी को 3 सीटें दी गई है।
यह भी पढ़ें: बिहार: कांग्रेस-राजद में बनी बात, आज हो सकता है गठबंधन का एलान
यह भी पढ़ें: BJP को झटका: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व CM के बेटे मनीष खंडूड़ी