बिहार लोकसभा चुनाव: आपके क्षेत्र में कब मतदान, किसकी जीत-किसकी हार

0

बिहार में चुनाव आयोगों के निर्देशानुसार सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं।  चरण वार आपके जिले में किस तारीख को मतदान किया जाएगा और किस दल का पलड़ा भारी रहेगा, सारी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी।

जानें बिहार में जिलावार मतदान की तारीखः

लोकसभा चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ने आज एलान कर दिया हैं। चुनाव सात चरणों में होंगा, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होगा। वहीं मतगणना 23 मई को हो जायेगी।

प्रथम चरण- 11 अप्रैलः

औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई

दूसरा चरण-18 अप्रैलः

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया,भागलपुर, बांका

तीसरा चरण-23 अप्रैलः

झंझारपुर,सुपौल,अररिया,मधेपुरा, खगड़िया

Also Read : यूपी लोकसभा चुनाव: जानें किस जिले में कब मतदान, किसका पलड़ा भारी

चौथा चरण-29 अप्रैलः

दरभंगा,उजियारपुर,संसतीपुर,बेगूसराय, मुंगेर

पांचवा चरण-6 मईः

सीतामढ़ी,मधुबनी, मुजफ्फरपुर,सरन,हाजीपुर

छठा चरण-12 मईः

वाल्मीकिनगर,पूर्वी और पश्चिमी चंपारण,शिवहर,वैशाली,गोपालगंज, महराजगंज,सिवान

सातवा चरण-19 मईः

नालंदा,पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम में लोकसभा  चुनाव होगा।

बिहार में किसको कितनी सीटें?

पिछले लोकसभा चुनावों में जेडीयू ने भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी, इससे पहले उनक आरजेडी के साथ गठबंधन था, जो टिक नहीं सका था, इस बार कुल 40 सीटों में से भाजपा को 16 सीट, जेडीयू और एलजेपी के गठबधंन को 20 सीटें और आरजेडी को चार सीटें मिल सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More