Bihar: नालंदा में पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक
Bihar: बिहार के जिला नालंदा में बेखौफ बदमाशों का कहर सामने आया है, जहां बाइक पर अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहे टीवी जर्नलिस्ट दीपक विश्वकर्मा पर दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगते ही पत्रकार बेसुध होकर जमीन पर गिर गए. हमले के बाद जमा हुए स्थानीय लोगों ने पत्रकार को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है,लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि, यह हमला बिहार शरीफ – राजगीर मार्ग पर रविवार की शाम दीपनगर और नालंदा थाना क्षेत्र की सीमा पर हुआ.
जख्मी पत्रकार को एम्स किया गया रेफर
जानकारी के मुताबिक, पत्रकार दीपक विश्वकर्मा अपनी बाइक से अपनी पत्नी को लेकर राजगीर से बिहार शरीफ जा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इस हमले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची नालंदा थानी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. जहां से पड़ताल के दौरान पुलिस को एक खोखा बरामद हुआ है. वहीं जख्मी पत्रकार को इलाज के लिए एम्स भेजा गया है. जख्मी पत्रकार की पत्नी रागिनी देवी ने बताया है कि, ” बाइक पर वह पति के साथ बिहारशरीफ जा रही थीं. नालंदा मोड़ के पास फोन पर पति से किसी से बातचीत हुई. नालंदा थाना से बाहर निकलते ही एक जोर का धमाका हुआ, जिससे दोनों बाइक पर सड़क पर गिर गए.”
Also Read: Navneet Sehgal: पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल बने प्रसार भारती के चेयरमैन
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना के बाद इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने दंपती को ई-रिक्शा पर बैठाकर किसी प्रकार उसे अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, जख्मी पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर की माने तो, गोली पत्रकार के गले में फंस गयी है. सूचना पाकर डीएसपी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, सदर डीएसपी नुरुल हक, बीडीओ अंजन दत्ता और अन्य अधिकारी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे. एसपी ने कहा कि घटना का कारण नहीं पता चला है. मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.