इको पर्यटन को बढ़ावा देगी बिहार सरकार : सुशील मोदी
बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यावरण को को बचाने के लिए बिहार सरकार एक नई पहल शुरू कर रही है। आपको बता दें कि अब बिहार सरकार राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने का प्लान बना रही है। इसके साथ ही सरकार कई स्थलों को पर्यटक स्थल बनाने की कवायद शुरू कर चुकी है। इससे सरकार को राजस्व प्राप्त के साथ ही पर्यावरण को बचाने की कोशिश की जा रही है।
पर्यटकों को आकर्षित करने की पहल
इसी के मद्देनजर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां गुरुवार को कहा कि राज्य में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार जहां वाल्मीकिनगर बाघ अभ्यारण्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देगी, वहीं गांगेय डॉल्फिन अभयारण्य भागलपुर-बटेश्वर स्थान से विक्रमशिला तक नौका-विहार का एक पैकेज अगले महीने शुरू करेगी।
Also Read : राजनीति में उतरेंगे कमल हासन !, केजरीवाल ने की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री और वन एवं पर्यावरण मंत्री मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में मुंगेर के भीम बांध स्थित गर्मकुंड को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने तथा राजगीर सफारी के विकास कार्य को शीघ्र पूरा करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
पर्यटकों को कोई असुविधा न हो
मंत्री ने बताया कि वाल्मीकिनगर में पर्यटकों के रात्रि विश्रााम के लिए 80 बेड की डॉरमेटरी, 12 वातानुकूलित कमरे और स्वीस टेंट का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के नौकायन के लिए कश्मीर की तर्ज पर हाउस बोट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल वाल्मीकिनगर में 35 हजार पर्यटक आए थे। इस साल उनकी संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है।
मार्गों को भी किया जाएगा ठीक
बैठक में पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित कर राजगीर से घोड़ाकटोरा पहुंच मार्ग को सुविधाजनक बनाने, राजगीर सफारी के अंतर्गत शेर, बाघ, तेंदुआ, भालू और चीता के लिए निर्माणाधीन अलग-अलग पांच इनक्लोजर के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)