बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का कहर, हेलिकॉप्टर से गिराए गए खाने के पैकेट
बिहार में बाढ़ से 16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राजधानी पटना में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश नहीं होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
पटना के निचले इलाकों से अब तक 38 हजार से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है। राजेन्द्र नगर और कंकरवा समेत अन्य क्षेत्रों में अभी भी तीन लाख से अधिक लोग फंसे हुए हैं।
प्रभावित लोग मकानों की छतों पर शरण लिए हुए हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ के जवान पचास नावों की मदद से लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।
इधर रेल पटरी से पानी हट जाने के कारण पटना जंक्शन से ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है।
राहत-बचाव कार्य जारी-
राहत और बचाव के काम हर स्तर पर जारी हैं लेकिन आसमान से बरसती आफत उन पर भी पानी फेर रही है।
ज्यादातर इलाकों में बिजली और टेलीफोन की सेवाएं बहाल हो चुकीं हैं पर अभी कई स्तर पर काम बाकी है।
पटना के कई इलाकों में हेलीकॉप्टर से खाने के पैकेट गिराए गए।
पानी को निकालने के लिए लोग जीसीबी और पम्पस का इस्तेमाल कर रहे हैं। बाढ़ के चलते लोगों को घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर जाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: पानी के बीच फंसा रिक्शा चालक, रोते हुए वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप