PM मोदी को लगी राबड़ी की आह, कहा-‘अबकी बार इनका के मजा चखाई’
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा ‘गरीब के आह बेकार ना जाई, अबकी बार इनका के मजा चखाई।’ दरअसल राबड़ी ने ट्वीट के जरिये भाजपा सरकार के उज्ज्वला योजना पर सवाल उठाते हुए लिखा कि सरकार गैस कनेक्शन देकर अपनी पीठ थपथपा रही हैं लेकिन दोबारा गैस भरवाने के लिए गरीबों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। ऐसे में गरीबों के घर में सिलेंडर धरा का धरा रह गया।
राबड़ी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर बोला हमला:
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर नराजगी जताई है। अपने ठेठ भोजपुरी और देहाती अंदाज में उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी को गरीबों द्वारा मजा चखाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: झटका: BJP विधायक अशोक सिंह चंदेल को आजीवन कारावास
गैस सिलेंडरों की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार पर उठाये सवाल:
राबड़ी देवी ने भोजपुरी में ट्वीट किया कि ई हवा-हवाई सरकार गरीब के गैस के कनेक्शन दे के आपन पीठ थपथपलईस। बाकी दुबारा गैस भरवावे के कौनो इंतजाम नईखे कईलस और कोढ़ में खाज के काम करता। आगे उन्होंने लिखा कि गैस के 1100 रू दाम बढ़ा के रसोईघर के बदरंग कर देलस। गरीब के घर में लागल सिलिंडर धईल रह गेईल। गरीब के आह बेकार ना जाई अबकी बार इनका के मजा चखाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)