बिहार चुनाव : वोट मांगने पहुंचे नीतीश के मंत्री से जनता ने मांगा हिसाब, जमकर हुई फजीहत
बिहार में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। नेता गांव-गांव की खाक छानकर जनता से वोट मांग रहे हैं। ऐसे में कई बार उन्हें जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।
ऐसा ही कुछ हुआ समस्तीपुर में। यहां बिहार सरकार के मंत्री और समस्तीपुर कल्याणपुर से विधायक महेश्वर हजारी को वोट मांगते समय काफी फजीहत का सामना करना पड़ा।
दरअसल मंत्री जनता के बीच वोट की अपील करने के लिए गए थे लेकिन इस दौरान गांव वाले उनपर भड़क गए और उनसे उनके काम का हिसाब मांगने लगे। गांव वालों ने उनसे यह तक पूछा कि वे गांव में कैसे घुस गए?
यहां देखें वीडियो-
बिहार सरकार के मंत्री और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 वर्ष से विधायक महेश्वर हजारी को आक्रोशित जनता ने सड़क नहीं तो वोट नहीं बोल कर अपने गांव से भगा दिया।
नीतीश कुमार जी के कागजी विकास की पोल खुल चुकी है। चाहे वो चमकी बुख़ार हो, जल जमाव हो, बाढ़ हो, सुखाड़ हो, कोरोना हो। pic.twitter.com/w219uOcmuQ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 19, 2020
पूसा में ग्रामीणों ने मंत्रीजी को गांव में घुसने से पहले ही न केवल रोक दिया, बल्कि तू-तू, मैं-मैं करते हुए गाली गलौज तक की। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इसे अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा किया है।
मंत्री यहां अपने समर्थकों के साथ बाइक पर बैठकर वोट मांगने के लिए आए थे। ग्रामीणों ने ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाते हुए उनका घेराव किया और जमकर हंगामा किया। मंत्री के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : ‘वोटकटवा’ कहे जाने पर भड़के चिराग पासवान, भाजपा को दिया ऐसा जवाब
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : फॉर्म में नजर आए लालू यादव, बोले- नीतीश आप थक गए हैं, आराम कीजिए...
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]