बिहार चुनाव 2020 : JDU ने किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, यहां देखें किसे मिला टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तारीखें आने के बाद से सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी के चलते NDA के प्रमुख घटक दल JDU ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से रामानंद मंडल को जहां मैदान में उतारने का फैसला किया है। तो वहीं पार्टी ने मोकामा से राजीव लोचन को टिकट दिया है।
बता दें कि पहले चरण में होने वाले चुनावों में जेडीयू ने जिन-जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है, उनका पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचना भी शुरू हे गया है। जनता दल यूनाइटेड ने इसके अलावा तारापुर से मेवालाल को मैदान में उतारने का फैसला किया है। वहीं, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने सुदर्शन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इसके अलावा झाझा से दामोदर रावत, करगहर से वशिष्ठ सिंह और जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा को टिकट मिला है। अगियाव से प्रभु राम और धोरैया से मनीष कुमार को चुनाव मैदान में उतार गया है। बता दें कि जेडीयू ने पहले चरण के तहत होने वाले चुनावों में उन सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है, जो पार्टी के हिस्से में आई है।
यह भी पढ़ें: बिहार : हत्या मामले में आया तेजस्वी और तेजप्रताप का नाम, FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : लालू ने पर्दे के पीछे से संभाली कमान, तेजस्वी को बनाया सीएम पद का उम्मीदवार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]