बिहार में नीतीश पर भारी पड़ेगी बीजेपी ? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा…
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन सकती है। टाइम्स नाउ और सी वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है।
इस पोल के मुताबिक बिहार चुनाव में एनडीए को 160 सीटों पर जीत मिल सकती है। जबकि आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के खाते में 76 सीटें जा सकती है।
गठबंधन से अलग प्रत्येक पार्टी को लेकर बात करें तो बीजेपी को 85, जेडीयू को 70 और हम औरवीआईपी को 5 सीटें मिल सकती हैं। वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 56 सीटें, कांग्रेस को 15 और लेफ्ट को 5 सीटें मिलने की संभावना है।
ऐसा है अनुमान-
टाइम्स नाउ-सी वोटर ओपनियन पोल में मगध क्षेत्र की 52 सीटों में से 38 सीटों पर एनडीए जीत दर्ज कर सकता है। जबकि महागठबंधन के खाते में 14 सीटें जाने का अनुमान है।
वहीं भोजपुर क्षेत्र की 48 सीटों में से एनडीए को 35 सीटें और महागठबंधन को 13 सीटें मिलने का अनुमान है।
इन सीटों पर रहेगी कांटे की टक्कर-
वहीं बिहार के अंग क्षेत्र की 23 सीटों पर कांटे की टक्कर रहने का अनुमान है। टाइम्स नाउ-C वोटर ओपनियन पोल के मुताबिक अनुसार अंग क्षेत्र से एनडीए को 12 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 11 सीटें।
इसके अलावा मिथिला से एनडीए को 32 और यूपीए को 11, सीमांचल से एनडीए को 9 और यूपीए को 14 और तिरहूट से एनडीए को 34 और यूपीए को 13 सीटें मिलने का अनुमान है।
रुझान एनडीए गठबंधन की तरफ ही है-
दरअसल, सी वोटर्स ने यह सर्वे 1 से 10 अक्टूबर के बीच किया है। इसमें कुल 12,843 लोगों की राय ली गई है। सर्वे फोन पर बात कर की गई है। सी वोटर्स ने इसके लिए बिहार के सभी 243 सीटों के लोगों की राय जानी है। आखिर वह बिहार में किसकी सरकार चाहते हैं।
साथ ही उनके सामने मुद्दे क्या हैं। सभी सवालों पर बिहार के लोगों ने अपनी बेबाकी से जवाब दिया है। अनुमान के अनुसार रुझान एनडीए गठबंधन की तरफ ही है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली, जंगल में मिला तबाही का जखीरा
यह भी पढ़ें: बिहार : पहले चरण का चुनाव तय करेगा मांझी के ‘सियासी नाव’ की चाल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]