Bihar Crime : जेडीयू नेता पर तड़तड़ाई गोलियां, हालत नाजुक
Bihar Crime : बिहार की नीतीश सरकार में अपराधियों और बदमाशों के हौसले सातवें आसमान पर है, जमुई जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीते सोमवार की रात टाउन थाना क्षेत्र के महिसौडी में जेडीयू नेता पवन साह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पवन साह जमुई में युवा जदयू के जिला उपाध्य़क्ष है. सूचना मिलने पर भारी संख्या में जेडीयू के नेता अस्पताल पहुंचे. टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी और सदर एसपीओ सतीश सुमन भी मौके पर घटना की जानकारी ली. अपराधियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात युवा जदयू उपाध्यक्ष पवन साह महिसौडी चौक से अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनपर गोलियां चला दी. गोलियां लगने से पवन साह गंभीर घायल हो गए. इस दौरान मची भगदड़ के बीच लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. टाउन थाने की पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पवन साह को निजी अस्पताल ले जाया गया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पवन साह की कनपटी और सीने में गोली लगी है, टाउन हॉल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है. टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, सदर एसपीओ सतीश सुमन और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जेडीयू नेताओं से जानकारी ली. जेडीयू के नेताओं ने कहा कि, पवन साह की कनपटी और सीने में गोली लगी है. स्थिति गंभीर है.
Also Read : Ram Temple Inauguration: ‘प्राण-प्रतिष्ठा कार्य़क्रम में न आए जोशी-आडवाणी’ : चंपत राय
4 दिन पहले की गई थी जमुई कोर्ट के न्यायाधीश की हत्या
टाउन थाना क्षेत्र के अतिथि पैलेस चौक के पास 14 दिसंबर को जमुई कोर्ट के मुंशी अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिले में अपराध की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन पुलिस इसे नियंत्रित नहीं कर पाती है, जेडीयू नेता भी इस घटना से नाराज़ हैं.पुलिस कहती है कि, अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें भी लगाई गई हैं, इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, अन्य पक्षों की भी जांच की जा रही है.