बिहार में गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में उस समय विवाद उत्पन्न हो गया जब सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी ने मंदिर में प्रवेश किया. उनके जाने के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया और गर्भगृह का शुद्धिकरण किया गया. बता दें विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश की मनाही है. इस मामले पर मंत्री मंसूरी ने कहा कि मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि मैंने सीएम के साथ मंदिर के दर्शन किए और गर्भगृह में जाने का मौका मिला.
दरअसल, गया के विष्णुपद मंदिर में सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. जब सीएम नीतीश मंदिर के गर्भगृह में थे, तब मंत्री इसराइल मंसूरी भी उनके पीछे खड़े थे. सीएम नीतीश के जाने के बाद मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश को लेकर चर्चा होने लगी. बाद में इसकी जानकारी श्री विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभुलाल विट्ठल और अन्य लोगों को मिली. दोपहर में भगवान को भोग कराना था. ऐसे में मंदिर में धुलवा कर भगवान का भोग लगाया गया.
शंभुलाल विट्ठल ने बताया
‘मो. इसराइल मंसूरी नए मंत्री बने हैं. उन्हें कोई पहचानता नहीं था. ऐसे में उनके साथ रहे नेताओं-विधायकों को मंत्री को मंदिर के बारे में जानकारी देनी चाहिए थी. हम लोगों ने भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया है. विष्णुपद मंदिर में गैर हिन्दु का प्रवेश वर्जित है.’
उधर, मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में प्रवेश करने पर बिहार की राजनीति में बवाल मच गया. विपक्षी पार्टी बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने सीएम नीतीश कुमार से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इसराइल मंसूरी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. बीेजेपी प्रदेशाध्य़क्ष संजय जायसवाल ने इसे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य करार दिया.
वहीं, मुस्लिम नेता इसराइल मंसूरी के साथ विष्णुपद मंदिर के सीएम दौरे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष एस जायसवाल ने कहा
‘सीएम नीतीश कुमार जानते हैं कि ‘गर्भ गृह’ के अंदर गैर-हिंदुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है. उसने जानबूझकर हिंदुओं का मजाक उड़ाने के लिए ऐसा किया. यह एक साजिश का हिस्सा है. उन्हें हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए.’
CM Nitish Kumar knows that entry of non-Hindus is not permitted inside the ‘garbh griha’. He did it deliberately to mock Hindus. It’s a part of a conspiracy. He should apologise to Hindus: Bihar BJP chief S Jaiswal on CM visit to Vishnupad temple with Muslim leader Israil Mansuri pic.twitter.com/4JacKgDMZC
— ANI (@ANI) August 23, 2022
बता दें गया का विष्णुपद मंदिर हिंदुओं का ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है. यहां पर भगवान विष्णु के चरण स्थापित हैं. पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग पितरों का तर्पण कर विष्णुपद के दर्शन करते हैं. इस मंदिर की स्थापना इंदौर की महारानी रही अहिल्याबाई होलकर ने कराई थी. मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक है. मंदिर के बाहर बोर्ड भी लगा है, जिस पर लिखा है ‘गैर हिंदुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित है.’