Bihar: सीएम योगी का हेलीकाप्टर भटका राह, मचा हड़कंप…

0

Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के पूर्वी चंपारण की जनसभा में हिस्सा लेने जा रहे सीएम योगी का हेलीकाप्टर सफऱ के दौरान राह भटक गया. जिसके बाद हडकंप मच गया, लेकिन कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर ने सही दिशा ले ली और पायलट ने समय रहते बाकी सब कुछ कंट्रोल कर लिया. हालांकि, विमान के राह भटकने की वजह से सीएम योगी तय समय से तकरीबन डेढ घंटे देर से पहुंचे थे. यह घटना बीते गुरूवार की है, छठवें चरण के लिए कल अंतिम चुनाव प्रचार थे.

पूर्वी चंपारण के बजाय पश्चिमी चंपारण पहुंचा सीएम का विमान

जनसभा स्थल पर पहुंचे, सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, आज मुझें सबसे पहले आप के बीच आना था, लेकिन हेलीकॉप्टर मुझे दूसरी सीट पर ले गया. अब मैं वहां से आपके बीच आया हूँ. वास्तव में, सीएम योगी को ओडिशा के पुरी और एक अन्य स्थान पर रैली करके बिहार आना था. उन्हें बिहार में पहले पूर्वी चंपारण जाना था. अपना कार्यक्रम पश्चिम चंपारण में समाप्त करना था. दोनों जगह पूरी तरह से तैयारी की गई थी, योगी को सुनने के लिए एक भीड़ जुट गई. इसी वजह से वह पहले पश्चिम चंपारण पहुंचे, क्योंकि हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया था. इसलिए उन्होंने पूर्वी चंपारण में डेढ़ घंटे देरी से जनसभा को संबोधित किया.

Also Read: Haryana: अंबाला में बड़ा हादसा, वैष्णो देवी जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत 

सीएम योगी ने राजद सुप्रीमो पर बोला हमला

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ”चंपारण की देवतुल्य जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा-एनडीए आवश्यक है. चंपारण की राष्ट्रवादी जनता का एक ही उद्घोष है- फिर भाजपा, फिर मोदी सरकार! यहां का जन-उत्साह स्पष्ट कर रहा है कि यहां पुनः कमल ही खिलेगा. इतना ही नहीं सीएम योगी ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू जी ने कहा है कि ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे. आपके आरक्षण में सेंध लगाने की तैयारी राजद और कांग्रेस, दोनों कर चुके हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More