बिहार में चमकी ने लील ली 140 मासूमों की जान, कब थमेगा ये सिलसिला?
बिहार में ‘चमकी बुखार’ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बुखार के वजह से हो रही मासूमों की मौतों का आंकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
शुक्रवार सुबह तक पूरे राज्य में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 140 हो गई है। केवल मुजफ्फरपुर में मरने वालों का आंकड़ा 122 है।
बीते कुछ दिनों से लगातार इस बीमारी का कहर बढ़ रहा है। इसके कारण राज्य की नीतीश सरकार हर किसी के निशाने पर है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कुछ अस्पतालों का दौरा भी किया था लेकिन वह उन मरीजों से मिलकर चले गए जो लू के कारण अस्पताल में भर्ती थे।
गौरतलब है कि चमकी बुखार के कारण बिहार में हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
मुजफ्फरपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब है। यहां पर मरने वालों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है और अस्पतालों की हालत भी खस्ता है।
यह भी पढ़ें: 107 बच्चों की मौत के बाद टूटी नीतीश कुमार की नींद, पहुंचे मुजफ्फरपुर
यह भी पढ़ें: BJP सांसद का बेतुका बयान, चमकी बुखार के लिए 4जी जिम्मेदार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)