एक बाप ने अपनी बेटी की शादी के लिए अपनी जमीन बेच दी तो बेटे को यह बात नागवार गुजारी। बेटे ने अपने की बुजुर्ग पिता की चाकू से आंख निकाल ली। पिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि आरोपी बेटा फरार है।
मामला घटना भोरे थानाक्षेत्र के रामपुर चकरवा गांव की है। 70 वर्षीय मृतक का नाम सोबराती मियां है। मृतक की पत्नी सफीकुल खातून के मुताबिक सोबराती मियां की दो बेटियां थी। एक बेटी की शादी में पैसे खर्च करने के लिए सोबराती जमीन बेच रहा था।
कलयुगी बेटे का कारनामा-
बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की चाकू से आंख निकाल ली। वहीं आंख निकालने से गंभीर रूप से जख्मी पिता की सदर अस्पताल में मौत हो गई। इस बात से उनका बड़ा बेटा भड़का हुआ था। इस बाबत सोबराती मिया के बड़े बेटे बहारन ने उन्हें बार-बार जमीन बेचने को लेकर धमकी दी थी। बावजूद इसके बुजुर्ग पिता ने बड़े बेटे की बात नहीं मानी।
नाराज बेटे और बुजुर्ग पिता में बुधवार की सुबह झड़प हो गई। इसके बाद कलियुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता पर चाकू लेकर हमला बोल दिया और उनकी आंखें ही निकाल लीं। आंखें निकाल लिए जाने के बाद बुजुर्ग की हालत बेहद गंभीर हो गई।
इलाज के दौरान पिता की मौत-
आनन फानन में पड़ोसी उन्हे लेकर गोपालगंज के भोरे रेफरल अस्पताल ले आए। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सोबराती को गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी।
इसी बीच डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर ले जाने की सलाह दी। लेकिन उससे पहले ही गोपालगंज सदर अस्पताल में बेटे की हैवानियत के शिकार पिता की मौत हो गई। घटना के बाद से ही आरोपी बेटा घर छोड़कर फरार है।
बेटे ने पहले ही कर दिया था बेघर-
मृतक की पत्नी सफीकुल खातून के मुताबिक आरोपी बेटे बहारन ने काफी पहले मां-बाप को घर से निकाल दिया था। दोनों बुजुर्ग एक झोपड़ी डालकर किसी तरह से जिंदगी की गाड़ी खींच रहे थे। बेटी की शादी करने के लिए उन्हें पैसों की जरुरत थी और जमीन का मालिकाना हक अभी बुजुर्ग पिता के पास ही था।
भोरे थानाध्यक्ष के मुताबिक सदर अस्पताल से मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना कि आरोपी बेटे बहारन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पिता ने मोबाइल पर गेम खेलने से किया मना तो बेटे ने चाकू उठाकर रेता गला
यह भी पढ़ें: नोएडा : 12 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया बलात्कार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]