भाजपा कार्यालय में कोरोना की दस्तक

0

बिहार में इस साल होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां तैयारी में लगी हैं, वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। इस बीच, कोरोना की दस्तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में पहुंच गई है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को बताया कि करीब 80 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है, जिसमें पार्टी पदाधिकारी सहित कई स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, आसपास के सफाईकर्मी और अन्य लोग भी हैें।

उन्होंने कहा, “इनमें से 18 या 20 लोगों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं। इसमें पार्टी के सिर्फ 4 लोग ही भाजपा के पदाधिकारी हैं। सभी लोग आईसोलेशन में होम कोरेंटाईन होकर सुरक्षित है।”

corona cases

आनंद ने आगे कहा कि भाजपा सामाजिक या सार्वजनिक तौर पर कोई कार्यक्रम पहले से ही नहीं कर रही है। घर बैठे ही हमारा लोगों से वर्चुअल या अनलाइन संवाद अभियान होता है। उन्होंने सभी से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाईजर का उपयोग करें और घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: राज्य में कोरोना ने चिंता बढ़ाई, आज से लगेगा सात दिन का लॉकडाउन

यह भी पढ़ें : राज्य में 66 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा के लिए सरकार ने दिए 33 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : कोरोना मामलों पर बोले राहुल गांधी, ‘इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More