बिहार: भाजपा नेता बोले- अगर आप ज़िंदा हैं तो ये नरेंद्र मोदी की देन है, वीडियो वायरल

0

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर बिहार में नीतीश कुमार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री व भाजपा नेता राम सूरत राय ने पीएम नरेंद्र मोदी की भर-भर के सराहना की. जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए हैं. भाजपा नेता राम सूरत राय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहा है. वायरल वीडियो में, राम सूरत राय कहते नजर आ रहे हैं कि अगर आप ज़िंदा हैं तो ये नरेंद्र मोदी की देन है. यह वीडियो पिछले हफ्ते मुजफ्फरपुर जिले में बनाया गया है. भाजपा नेता राम मूरत राय यहीं से ताल्लुक रखते हैं.

राम मूरत राय ने कहा ‘विकास का काम हो रहा है. लोगों की और आकांक्षाएं हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. सरकार एक व्यवस्था के तहत चलती है. जानमाल और आपदा की व्यवस्था करने के बाद जो राशि बचती है, उससे विकास कार्य किया जाता है. पिछले दो-तीन साल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ी है. पाकिस्तान और अन्य जगहों पर कोविड द्वारा की गई तबाही को देखें. हम लोग प्रधानमंत्री द्वारा टीके लगवाए जाने और अर्थव्यवस्था को संभालने के कारण बच गए. अगर आप ज़िंदा हैं तो ये नरेंद्र मोदी की देन है. अगर नरेंद्र मोदी वैक्सीन का इश्तहार नहीं करता, अविष्कार नहीं करता, फ्री वैक्सीन नहीं लगाता तो…’

बता दें इससे पहले राम सूरत राय ने केंद्र सरकार की सशस्त्र बल में भर्ती की ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध कर रहे लोगों को कथित तौर पर ‘आतंकी’ करार दिया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More