बिहार:12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, परिणाम निराशाजनक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने यहां मंगलवार को 12वीं (इंटर) के तीनों संकाय विज्ञान, कला और वाणिज्य के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस साल तीनों संकायों के नतीजे निराशाजनक रहे हैं। परीक्षा परिणाम समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किए।
इस वर्ष इस परीक्षा में 12़ 61 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस वर्ष तीनों संकाय के परिणामों में पिछले साल के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज हुई है। विज्ञान संकाय में इस वर्ष जहां 30.11 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफल हो सके वहीं कला संकाय में 37़ 13 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफलता पा सके। वाणिज्य संकाय में 73.76 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे।
विज्ञान संकाय में 86 प्रतिशत अंक के साथ खुशबू कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) जबकि वाणिज्य संकाय में प्रियांशु जायसवाल (कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना) राज्य टॉपर रहे। प्रियांशु ने 81़ 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कला संकाय में राजकीय आऱ एऩ एस़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकारी, समस्तीपुर के छात्र गणेश टॉपर रहे, जिसने 82़ 69 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
Also read : बिलकिस बानो रेप केस में SC ने आरोपी IPS भगोरा की जल्द सुनवाई से किया इंकार
अध्यक्ष किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि परिणाम प्रकाशित करने से पहले काफी सावधानी बरती गई है और इस वर्ष परीक्षा में नकल रोकने को लेकर भी काफी सावधानियां बरती गईं थीं।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इंटर टॉपर्स को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया था। इसके बाद इस घोटाले में संलिप्त रहने के आरोप में समिति के तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था और बिहार की देशभर में किरकिरी हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)