Bigg Boss 18: मलिक फैमिली ने बिग बॉस से की तौबा….
Bigg Boss 18: अपनी दो पत्नियों के साथ वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर अरमान मलिक को काफी लोग जानते हैं. वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रहने के बाद मलिक फैमिली को काफी लाइमलाइट मिली है. भले ही यह लाइमलाइन नेगेटिव रही हो, लेकिन इन दिनों की काफी चर्चा की गयी है. ऐसे में खबर आ रही थी कि बहुत जल्द कलर्स टीवी पर शुरू होने जा रहे बिग बॉस 18 में मलिक फैमिली हिस्सा लेने वाली है जिसका प्रस्ताव बिग बॉस की तरफ से उन्हें भेजा गया था. इसकी जानकारी मलिक फैमिली ने एक ब्लाग के माध्यम से दी थी. वहीं अब खबर आ रही है कि उन्होंने बिग बॉस 18 में जाने से मना कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है वजह?
इस वजह से बिग बॉस में शामिल नहीं होगी मलिक फैमिली
सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं इस शो में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को बहुत ट्रोल किया गया था. तीनों शो में से कोई भी जीत नहीं पाया, लेकिन कृतिका ने शीर्ष पांच में जगह बनाई थी. वहीं अरमान-पायल शो से पहले ही चले गए थे. शो खत्म होने के बाद पायल मलिक ने अपने ब्लॉग में बताया कि कृतिका को सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में काम करने का प्रस्ताव मिला है.ब्लाग में पायल और कृतिका भी शो में जाना चाहते थे, जिसी वजह से शो में जाने को लेकर पायल और कृतिका में काफी लड़ाई भी हुई थी.
लेकिन अब खबरें आ रही है कि, ”मलिक फैमिली से कोई भी बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेगा. इसकी जानकारी पायल मलिक ने अपने लेटेस्ट ब्लाग के माध्यम से दी है. इसमें उन्होंने बताया है कि मलिक फैमिली से कोई भी बिग बॉस में नहीं जाएगा. हम तीनों को लोग खूब प्यार करते हैं और अभी भी चाहते हैं कि, हम बिग बॉस 18 जाएं, लेकिन हम तीनों में से अब कोई इस तरह के रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता है, जहां पर हमारी मैरिड लाइफ को तमाशा बनाया जाए. क्योंकि वहां पर जो अच्छा करता है उसे नहीं देखा जाता है.”
‘शो में सिर्फ दो शादियों को देखते हैं लोग’
इसके आगे ब्लाग में पायल मलिक कहती हैं कि, ‘शो में इंसान को व्यक्तिगत तौर पर नहीं देखते, उसके गेम को नहीं देखते. सिर्फ ये देखते हैं कि हमारे परिवार में 3 लोग हैं, अरमान ने दो शादी की है. अब हमने यही सोचा है कोई भी बिग बॉस में नहीं जाएगा और कोई दूसरा रियलिटी शो आएगा तो जरूर जाएंगे.’ आपको बता दें कि, बिग बॉस ओटीटी 3 के दौरान घर से लेकर बाहर तक अरमान मलिक को किसी नहीं पसंद किया. थप्पड़ कांड के बाद पूरी मलिक फैमिली को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
Also Read: अक्षय कुमार ने दरगाह पर टेका माथा, दिया 1 करोड़ 21 लाख का दान….
कब से शुरू होगा ”बिग बॉस 18”
बिग बॉस 18 को लेकर खबरें आ रही हैं कि, शो इस साल सितंबर या अक्टूबर माह में शुरू होने वाला है. इसको लेकर कंटेस्टेट का चुनाव किया जा रहा है. वहीं आपको बता दें कि, बिग बॉस ओटीटी 3 में दर्शकों को सलमान खान की कमी काफी खली थी. कई जगहों लोग शो के फ्लॉप होने की वजह अनिल कपूर की होस्टिंग को बता रहे थे. ऐसे में बिग बॉस 18 में सलमान खान इस शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं.