टेलीकॉम कंपनियों की बड़ी टेंशन! BSNL ने की देश में 5G सेवा की शुरूआत….

0

निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बढाई गई प्लान दर के बाद लोग बड़ी संख्या में BSNL को चुन रहे हैं. ऐसे में भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब देश में 5जी सेवा की शुरूआत करने जा रही है. इसके लिए बीएसएनएल के तकनीक के लाइव ट्रायल को लेकर प्रक्रिया की शुरूआत पर विचार किया जा रहा है. इस ट्रायल की शुरूआत एक से तीन महीने के अंदर हो सकती है और इसमें प्राइवेट नेटवर्क (CNPN) भी इसमें शामिल होगा. क्योंकि जियो और एयरटेल ही भारत में 5जी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इससे जियो और एयरटेल की चिंता बढ़ सकती है, क्योंकि बीएसएनएल सस्ते रिचार्ज प्लान की वजह से उनके ग्राहकों में कटौती कर सकता है.

BSNL इन शहरों में मिलेगी 5 जी सुविधाएं

ये परियोजनाएं मुख्य रूप से बीएसएनएल के पास मौजूद 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का उपयोग करेंगे. ये परियोजनाएं विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित हैं. इसमें दिल्ली के कनॉट प्लेस, बेंगलुरु में सरकारी दफ्तरों और कैंपस के अंदर, राष्ट्रीय राजधानी में संचार भवन और जेएनयू कैंपस के आसपास, आईआईटी दिल्ली, चेन्नई के कुछ हिस्सों, इंडिया हैबिटेट सेंटर आदि स्थान पर यह सुविधा उपलब्ध होगी.

VOICE के डायरेक्टर जनरल आरके भटनागर ने कहा है कि, ‘बीएसएनएल स्पेक्ट्रम, टावर, बैटरी/पावर सप्लाई और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए तैयार है. अब वे ऐसे लाइव 5जी ट्रायल चाहते हैं जिनका आम जनता भी इस्तेमाल कर सके.’ VOICE एक ऐसा संगठन है जिसमें भारत की कई टेलीकॉम कंपनियां शामिल हैं. इनमें से कुछ बड़ी कंपनियां हैं जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), तेजा नेटवर्क्स, वीएनएल, यूनाइटेड टेलीकॉम्स, कोरल टेलीकॉम, और एचएफसीएल. ये सभी कंपनियां मिलकर काम करती हैं और एक-दूसरे की मदद करती हैं.

Also Read: एयरटेल का बड़ा ऐलान, इतने दिनों तक यूजर्स को मिलेगा फ्री डाटा और कॉलिंग…

इन कंपनियों ने दिया प्रस्ताव

यह ट्रायल कई भारतीय कंपनियों ने प्रस्तावित किया है, जिनमें लेखा वायरलेस, गैलोर नेटवर्क्स, वेलमेनी, डब्ल्यू4एस लैब्स, सुक्था कंसल्टिंग, कोरल टेलीकॉम, अमंत्या टेक्नोलॉजीज, वीवीडीएन, भारत आरएएन कंसोर्टियम, सिग्नलट्रॉन और रेसोनन शामिल हैं. 5 जी या 5 जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) पर आधारित आवाज, वीडियो और डेटा की सेवाओं, नेटवर्क स्लाइसिंग के टेस्ट, प्राइवेट ऑटोमैटिक ब्रांच एक्सचेंज (पीएबीएक्स) और मोबाइल पर आसान संचार जैसे क्षेत्रों में ये कंपनियां काम करेंगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More