पुलिस की बड़ी सफलता ! सहारनपुर से साउथ अफ्रीका के कुख्यात गुप्ता ब्रदर्स गिरफ्तार

घोटाले में राष्ट्रपति को भी था लपेटा, जानें क्या है पूरा मामला ?

0

उत्तराखंड पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध बिजनेसमैन अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, देहरादून के प्रसिद्ध बिल्डर सतिंदर सिंह उर्फ बाबा साहनी ने शुक्रवार को एक इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. मृत्यु से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में गुप्ता ब्रदर्स का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों भाइयों को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, 59 वर्षीय बाबा साहनी के बेटे रणवीर सिंह की तहरीर और आत्महत्या से पहले उनके लिखे नोट के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी गुप्ता बंधुओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ कार्रवाई की है.

सुसाइड से पहले बिल्डर के बेटे ने गुप्ता ब्रदर्स पर लगाए संगीन आरोप

पुलिस ने बताया कि, शुक्रवार को दिन में साढ़े 11 बजे राजपुर में पैसिफिक गोल्फ स्टेट इमारत के पास एक व्यक्ति के घायल हालत में बेहोश पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पता चला कि रेस कोर्स क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर साहनी ने इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया था. इसके बाद में साहनी को उनके बेटे ने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस को दी तहरीर में गुप्ता बंधुओं पर डराने, धमकाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है. बिल्ड र के बेटे का कहना था कि, बाबा साहनी ने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी कि गुप्ता बंधुओं पर उनके एक प्रोजेक्ट को लेकर बेजा दवाब बनाया जाता है. पुलिस ने बताया कि सिटी एसपी उन आरोपों की जांच कर रहे हैं.

रणवीर सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि, गुप्ता बंधुओं ने उनके पिता के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक झूठी शिकायत दर्ज कराई थी और साहनी को उनकी दोनों कंपनियों का नाम बताने को कह रहे थे, वरना साहनी और उनके दामाद को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि, बिल्डर की आत्महत्या से पहले लिखे पत्र और उसके बेटे की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में गुप्ता बंधुओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Also Read: Gold Silver Price: अचानक से धड़ाम हुए चांदी – सोने के दाम, गोल्ड 2270 और सिल्वर 3397 रुपये सस्ता

कौन है गुप्ता ब्रदर्स ?

बता दें कि, गुप्ता बंधुओं के नाम से मशहूर राजेश, अजय और अनिल गुप्ता दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक थे. वे मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा उनके बहुत करीब माने जाते हैं, उन्होंने राष्ट्रपति जूमा से इस करीबी का बेजा से आर्थिक लाभ उठाया और कई परियोजनाओं में भ्रष्टाचार किया, ऐसा आरोप लगता है. शीर्ष पदों पर नियुक्तियों को प्रभावित करने का भी आरोप लगा था. साथ ही वहां गुप्ता ब्रदर्स के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद जैकब जूमा को राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा और उनकी जगह सिरिल रामफोसा को कार्यवाहक राष्ट्रपति पद पर नियुक्त किया गया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More