सांसद : बालिका गृह मामले में चुप रहने के लिए मिला था ऑफर
बिहार (bihar) के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में हुए यौन उत्पीड़न के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। जन अधिकार पार्टी (जाप) के संयोजक और मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बालिका गृह के लड़कियों के साथ रेप मामले में उन्हें चुप रहने के लिए 10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे।
जांच हो तो कई खुलासे सामने आ सकते हैं
उन्होंने कहा कि इस घटना में सफेदपोश नेताओं के साथ-साथ कई वरीय अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने पीड़ित की संख्या पर को लेकर कहा कि 85 लड़कियां यौन शोषण का शिकार हुई हैं। जांच का दायरा बढ़ाने की बात करते हुए सांसद ने कहा कि निजी महिला छात्रावास के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आदि की भी जांच हो तो कई खुलासे सामने आ सकते हैं।
Also Read : सावन का पहला सोमवार आज, ये राशियां ऐसे करें भगवान शिव को खुश
जाप संयोजक ने सीबीआई जांच कोर्ट के निगरानी में करने की मांग की। गौरतलब है कि यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई।
राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश
31 मई को बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे इन बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया जाता रहा है। बिहार के इस मामले में विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था जिसके बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)