SBI ग्राहकों को बड़ा झटका ! आज से ईएमआई दर में हुआ इजाफा…
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक यानी (SBI) अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई ने अपने ईएमआई दर में इजाफा किए जाने का ऐलान किया है. विभिन्न अवधि के लिए एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी (MLCR) में दस बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की घोषणा की है. एसबीआई की ईएमआई की नए दरें आज यानी गुरुवार 15 अगस्त, 2024 से लागू हो गई है. यह उल्लेखनीय है कि एसबीआई ने एमसीएलआर को लगातार तीसरे महीने बढ़ाया है.
आज से लागू हुई SBI की नई दरें
तीन साल में एसबीआई का नया MCL 9% से 9.10% हो गया है, जबकि ओवरनाइट MCL 8.2% से 8.2% हो गया है. यहाँ विवरण देखें-
ओवरनाइट: 8.10% से बढ़कर 8.20%
एक महीना: 8.35% से बढ़कर 8.45% हो गया
तीन महीने: 8.40% से बढ़कर 8.50%
छह महीने: 8.75% से बढ़कर 8.85%
एक साल: 8.85% से बढ़कर 8.95%
दो साल: 8.95% से बढ़कर 9.05%
तीन साल: 9.00% से बढ़कर 9.10%
Also Read: बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मानहानि केस किया बंद…
SBI ने लगातार तीसरी बार बढ़ी दरें
PSU बैंक ने जून 2024 से एमसीएलआर को 30 आधार अंक (BPS) तक बढ़ाया है. MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर है जिसके नीचे कोई बैंक उधार नहीं दे सकता है, सिवाय आरबीआई द्वारा निर्धारित कुछ मामलों में. एमसीएलआर दरों में बढ़ोतरी का अर्थ है कि ग्राहकों को होम लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन जैसे कर्जों पर अधिक भुगतान करना पड़ेगा. उधार दरों के लिए बेंचमार्क के रूप में आरबीआई ने एमसीएलआर को अप्रैल 2016 में शुरू किया था.