डीएनए टेस्ट में बड़ा खुलासा, दादा निकला धोखेबाज, शहर में ही निकला दूसरा परिवार …

0

हम आप सभी एक भरोसे से बंधे हुए है, ऐसे में परिवार पर तो हम आंखे बंद करके भरोसा करते है। परिवार के सदस्यों और खासकर बडो का अच्छे से पहचानते और समझते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक मामला देखने को मिला है कि, जिसे देखकप पांव तले से जमीन खिसक जाता है। ऐसे में परिवार को धोखा देने का बडा मामला सामने आया है, जहां डीएनए टेस्ट तकनीक ने दादा का हरकतों के राज से पर्दा हटा दिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला…

डीएनए टेस्ट कीट ने खोला राज

हालही में रेडिट पर एक शख्स द्वारा किये गये पोस्ट में इस बात का खुलासा किया गया है, पोस्ट में शख्स ने बताया कि, क्या हुआ जब उसके परिवार को उसके दादा जी के धोखे के बारे में मालूम हुआ। दरअसल उसके चाचा ने बस मजे के लिए घर पर एक डीएनए टेस्ट किट यूज की। इसमें जो रिजल्ट आया वह हैरान करने वाला था. उन्हें यह जानकर बड़ा झटका लगा कि उनके पिताजी का शहर में ही एक दूसरा परिवार है – और वहां भी उन्होंने बच्चों के वही नाम रखे हैं जो यहां रखे हैं। इसके अलावा परिवार में ठीक उतने ही सदस्य हैं जितने यहां हैं।

इसके आगे शख्स ने रेडिट पर लिखा है कि, ‘मेरे चाचा ने डीएनए टेस्ट में पाया है कि मेरे दादाजी के पास शहर में ही बिलकुल हमारे जैसा एक परिवार है। यहां की तरह वहां भी उनके तीन बेटे और एक बेटी है। साथ ही पता चला कि जब मेरे पिता और उनके भाई- बहन हाई स्कूल से पास आउट हो रहे थे तभी उन्होंने दूसरे परिवार को छोड़ दिया था.’ हालांकि हमारे परिवार में हर कोई अब इस सच्चाई जानता है, लेकिन उनमें से किसी ने भी इस बारे उनसे सवाल करने की हिम्मत नहीं की है।

also read : वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास आज, सचिन, गावस्कर समेत ये 10 क्रिकेटर बनेंगे गवाह 

यह कोई पहला मामला नहीं

डीएनए टेस्ट में बड़े खुलासे का ये कोई पहला मामला नहीं है। कुछ समय पहले एक महिला के डीएनए टेस्ट से मालूम हुआ था कि उसका बॉयफ्रेंड दरअसल उसका भाई है। महिला को बचपन में दूसरे परिवार ने एडॉप्ट कर लिया था और स्कूल में उसकी मुलाकात अपने बॉयफ्रेंड से हुई। इसके अलावा भी कई मामले सामने आए हैं जिसमें डीएनए टेस्ट की मदद से पता चला की सालों से जो कपल पति- पत्नी हैं वह दरअसल दूर के रिश्ते में भाई बहन हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More