बड़ी खबर: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की स्मृति में बनेगा मेमोरियल, गृहमंत्री ने दी जानकारी…
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ( manmohan singh ) का 26 दिसंबर को देर रात निधन हो गया था. इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मनमोहन सिंह की स्मृति में मेमोरियल ( manmohan memorial ) बनाने के लिए कहा था, अब जानकारी मिल रही है की इसके लिए केंद्र सरकार राजी हो गई है और इसकी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मनमोहन सिंह के परिवार को दी है.
कांग्रेस क्यों चल रही थी नाराज?….
जानकारी के लिए बता दें की, सरकार ने पहले साफ क्रर दिया था की मनमोहन के स्मारक के लिए उन्हें एक एक उचित स्थान खोजना पड़ेगा, उसके बाद वहीं स्मारक का निर्माण होगा. लेकिन कहा जा रहा है की कांग्रेस की मंशा थी कि जहाँ उनका अंतिम संस्कार हो वहीं पर उनका स्मारक बने. इतना ही नहीं पार्टी के नेता जयराम नरेश ने तो यहाँ तक कह दिया था की यदि सरकार यह मांग नहीं मानती है तो देश के पहले सिख प्रधानमन्त्री का अपमान होगा.
ALSO READ : ”उनका जाना एक राष्ट्र के रूप में भी हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है”- मोदी
खत्म होता दिख रहा विवाद…
गौरतलब है की, कांग्रेस पार्टी की मांग पर अपने विचार मिलाते हुए सुखबीर सिंह बादल ने भी कहा था कि, पूर्व पीएम का अपमान देख वे हैरान हैं. लेकिन, केंद्र ने साफ़ कर दिया था की इस पर कोई राजनीती नहीं होनी चाहिए… अब सरकार ने स्मारक बनाने का एलान कर दिया है. ऐसे में अब विवाद ख़त्म होता दिख रहा है. आज पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर 11 बजकर 45 मिनट पूरे सम्मा न के साथ किया जा रहा है.
ALSO READ : आप इंट्रोवर्ट हैं या एक्स्ट्रोवर्ट: कैसे पहचानें?
देश ही नहीं दुनिया ने किया याद..
बता दें कि, मनमोहन के निधन पर उन्हें केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया ने याद किया है. कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार के दौरान कांग्रेस के दिग्गज के साथ पीएम मोदी भी मौजूद रहने वाले हैं. मनमोहन सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी की गई है. इतना ही नहीं मनमोहन को देश के अलावा दुनिया के काई दिग्गज नेताओं ने याद किया है. किसी ने मनमोहन को अपना दोस्त बताया तो किसी ने उन्हें महान अर्थशास्त्री.