IPL 2025 : IPL 2025 में धोनी की टीम CSK का सामना कल दिल्ली से हुआ जहाँ उसको दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में धोनिओ की टीम को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. धोनी ने विजय शंकर के साथ मिलकर 84 रनों की शानदार साझेदारी की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
खास बात यह थी कि कल के मुकाबले को देखने धोनी का पूरा परिवार एक साथ आया था. मैच को देखने के लिए धोनी के माता-पिता भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंचे थे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि धोनी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब धोनी ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. धोनी ने साफ कर दिया है कि इस सीजन उनका IPL से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं हैं. धोनी ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर ये बात कही.
ALSO READ : भारत का अन्न भंडार: पंजाब की अनकही कहानी
धोनी के पास 10 महीने…
पॉडकास्ट के दौरान धोनी ने कहा कि वह अपने करियर को लेकर अभी कोई फैसला नहीं करने जा रहे हैं. मई में IPL के 18वें सीजन के खत्म होने के बाद धोनी अगले 10 महीनों में अपने संन्यास पर विचार करेंगे और तय करेंगे कि अगले साल वह खेलेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि अगला सीजन खेलने के लिए उनके पास 10 महीने का समय है इसलिए वह अभी से कुछ नहीं कह सकते.
ALSO READ : प्रकृति ने खोला अपना राज: मियार घाटी में दिखी उड़ने वाली गिलहरी
फ्लेमिंग ने की थी धोनी की तारीफ
गौरतलब है कि दिल्ली के खिलाफ घर में मिली हार के बाद धोनी के संन्यास पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का भी बयान सामने आया था. फ्लेमिंग से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब धोनी के संन्यास पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने जवाब में कहा था कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता है. वह उनके साथ काम करने का लुत्फ उठा रहे हैं. धोनी अभी भी काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और वह उनसे रिटायरमेंट के बारें में इन दिनों पूछते भी नहीं हैं.