पीएम मोदी के जन्मदिन पर बड़ा तोहफा, पत्रकार बीमा योजना राशि की बढ़ी दर का भार उठाएगी सरकार …
पीएम मोदी 74वें जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश के सीएम डा. मोहन यादव ने पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों के बढ़ाए गए का भार अब राज्य सरकार उठाने वाली है. इसके साथ ही पत्रकारों को गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम दिया जाएगा. वहीं पत्रकार बीमा योजना के लिए आवेदन करने कि लिए अंतिम को 20 सितंबर से बढाकर 25 सितंबर कर दिया गया है. इसका ऐलान खुद सीएम मोहन यादव द्वारा किया गया है.
सीएम मोहन यादव ने पोस्ट में लिखी ये बात…
सीएम मोहन यादव ने इसकी जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”पत्रकार साथियों, लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ, आप दिन-रात एक करके विषम परिस्थितियों में देश और समाज की सेवा करते हैं. विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा एक विषय मेरे संज्ञान में लाया गया था कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम में वृद्धि की गई है.”
बढाई गई बीमा आवेदन की दर
इसके आगे सीएम मोहन यादव ने पत्रकार बीमा योजना के लिए आवेदन की तारीख बढने की जानकारी देते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ”ऐसे में हमने निर्णय लिया है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी. प्रदेश के पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा. इसी के साथ पत्रकार बीमा योजना में फॉर्म भरने के लिए निर्धारित तिथि 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर 2024 की जायेगी. राज्य सरकार पत्रकारों बंधुओं के साथ हर कदम पर खड़ी है.”
क्या है पत्रकार बीमा योजना ?
मध्य प्रदेश की पत्रकार बीमा योजना एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य राज्य के पत्रकारों को स्वास्थ्य और दुर्घटना से संबंधित सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना के तहत पत्रकारों को दुर्घटना, गंभीर बीमारी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए वित्तीय सहायता और बीमा कवरेज मिलता है. इस योजना के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित प्रकार है…
बीमा कवरेज: पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है. इसमें अस्पताल के खर्च, सर्जरी, और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता शामिल हो सकती है.
पात्रता: इस योजना का लाभ उन पत्रकारों को मिलता है जो मध्य प्रदेश में काम करते हैं और जिनके पास एक मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन से प्रमाणपत्र होता है.
सहायता राशि: योजना के तहत कुछ निश्चित राशि तक सहायता प्रदान की जाती है, जो विभिन्न चिकित्सा खर्चों को कवर कर सकती है.
दावे की प्रक्रिया: बीमा क्लेम करने के लिए पत्रकारों को संबंधित सरकारी विभाग या बीमा कंपनी के पास जाकर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होते हैं.
इस योजना के उद्देश्यों में पत्रकारों को उनके पेशेवर जोखिमों से बचाना और उनके स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करना शामिल है. यह योजना पत्रकारों के जीवन में सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.