पेंशनधारकों को योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा, जुलाई से मिलेगी 3 प्रतिशत की एक और किस्त
पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है।
पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि राज्य सरकार अपने 12 लाख पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को बीती पहली जुलाई से महंगाई राहत की तीन प्रतिशत की एक किस्त देगी। वित्त विभाग ने एक जुलाई से 31 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत देने का शासनादेश बीते बुधवार को जारी किया। खबर है कि उन्हें अभी तक 28 फीसद की दर से महंगाई राहत का भुगतान किया जा रहा था।
इन पेंशनधारकों को मिलेगी 3 प्रतिशत किस्त
मिडिया रिपोर्ट् के मुताबिक आदेश शिक्षा/प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत राज्य निधि से सहायताप्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों पर भी लागू होगा जो की सरकारी पेंशनरों के समान पेंशन/पारिवारिक पेंशन स्वीकृत है। पेंशन पर अतिरिक्त राहत आदि के भुगतान के लिए महालेखाकार के प्राधिकार पत्र की आवश्कताबिल्कुल नहीं है।
इन पोस्ट के कर्मचारियों पर नहीं लागू होगा ये आदेश
आदेश के अनुसार हाईकोर्ट के न्यायाधीशों स्थानीय निकायों व सार्वजनिक उपक्रमों आदि के सेवकों पर लागू नहीं किया जायेगा। इन विभागों से संबंधित अलग से आदेश जारी किए जायेंगें।
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)