Pakistan News : पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर बड़ा धमाका
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तनाव निकट भविष्य में बढ़ते हुए दिख रहा है. अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर हमला कर दिया है. पाकिस्तान सेना के अनुसार कुछ हथियारबंध ग्वादर पोर्ट में जबरन घुस गये. इस हमले में पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बंदूकधारियों के मारे जाने की खबर है.
UPDATE : A major part of the Gwadar Port Authority complex is under control of Baloch fighters. Multiple Chinese and Pak personnel have been killed. Operation is still going on. pic.twitter.com/FYZD4yaPQ1
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) March 20, 2024
Also Read : पुतिन को चुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
बता दें कि पाकिस्तान के लिए ग्वादर रणनीतिक और महत्वपूर्ण बंदरगाह है. जियो न्यूज की खबर के अनुसार अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर में गोलीबारी की. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की जवाबी गोलीबारी में दो हमलावर मारे गए. अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी क्षति सामने नहीं आई है.
CPEC के विरोध में लगातार होते रहे हैं हमले
लोकल मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है. बता दें कि ग्वादर बंदरगाह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस क्षेत्र में दशकों से चले आ रहे अलगाववादी विद्रोह के बावजूद चीन ने यहां बड़ी मात्रा में निवेश किया है. ग्वादर पोर्ट भी इसी प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है. यहां के निर्माण कार्य के लिये कई चीनी नागरिक भी यहां काम कर रहे हैं. आए दिन यहां के अलगाववादियों द्वारा चीनी नागरिकों को निशाना बनाया जाता रहा है. अगस्त में आतंकियों ने ग्वादर में चीनी श्रमिकों के काफिले पर हमला किया था. इस हमले की भी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी. हमलों के बाद से ही पाकिस्तान सेना के ऊपर चीन का दबाव लगातार बढ़ रहा है. वहीं चीनी नागरिकों की सुरक्षा लगातार बढ़ाई जा रही है.
पाकिस्तान ने की थी एयरस्ट्राइक
पाकिस्तान ने दो दिन पहले ही अफगानिस्तान में स्थित पाकिस्तान तालिबान संगठन के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए.
तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमलों की निंदा करते हुए जवाबी कार्रवाई करने की बात कही थी. प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि पक्तिका के बरमल जिले में पाकिस्तान के हवाई हमले में तीन महिलाएं और तीन बच्चे मारे गए. दूसरी ओर खोस्त प्रांत में हुए हमले में दो अन्य महिलाएं मारी गई हैं. आगे कहा कि अफगानिस्तान की संप्रभुता के किसी भी उल्लंघन पर बुरे परिणाम होंगे, जिन्हें पाकिस्तान संभाल नहीं पाएगा.