भाजपा सरकार का बड़ा फैसला, आज खुल जाएंगे जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार…

0

ओडिशा की भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं. जिसके साथ ही गुरुवार सुबह हुई बैठक में सीएम ने पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी और 12वीं शताब्दी के मंदिर की तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक धनराशि बनाने का प्रस्ताव भी स्वीकार किया है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोक सेवा भवन राज्य सचिवालय में अपने मंत्रियों की एक बैठक बुलाई. इसको लेकर सीएम माझी ने बताया है कि, “राज्य सरकार ने सभी मंत्रियों की मौजूदगी में कल सुबह पुरी जगन्नाथ मंदिर के सभी चार गेट को फिर से खोलने का फैसला किया है. भक्त सभी चार द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.”

घोषणापत्र के वादों में से एक था वादा

सीएम माझी ने इस फैसले को लेकर कहा है कि, ” मंदिर के सभी गेट खोलना भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के वादों में से एक था. अभी बाकी गेट बंद होने से भक्तों को परेशानी हो रही थी. दरअसल, बीजेडी की पिछली सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के चारों गेट बंद कर रखे थे. भक्त केवल एक द्वार से ही एंट्री कर पा रहे थे. लंबे समय से सभी द्वार खोलने की मांग की जा रही थी.उन्होने कहा है कि, मंदिर के संरक्षण और इसे बेहतर बनाए रखने के लिए मंत्रिमंडल ने 500 करोड़ रुपये का एक फंड बनाने का फैसला किया है. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब गुरुवार (13 जून 2024) को सभी गेट खोले जाएंगे, तब सभी मंत्री पुरी में मौजूद रहेंगे.”

धान पर एमएसपी बढ़ाने के लिए जल्द होगा कार्य

माझी ने यह भी कहा कि, ”राज्य सरकार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने के लिए काम करेगी और इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है. उनका कहना था कि, धान का एमएसपी बढ़ाकर 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने के प्रस्ताव को लागू करने के लिए जल्द ही एक समिति बनाई जाएगी.”

Also Read: Horoscope 13 june 2024: वृषभ, तुला और मेष पर आज मेहरबान होगा गुरू ग्रह 

100 दिन में सुभद्रा योजना लागू होगी

माझी ने यह भी कहा कि, ”नई सरकार 100 दिनों में सुभद्रा योजना को लागू करेगी, जिसके तहत महिलाओं को 50,000 रुपये का नकद वाउचर मिलेगा. क्योंकि पिछली बीजद सरकार के प्रयास महिला सशक्तीकरण और बाल कल्याण में असफल रहे हैं.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More